1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन: एक और मानवाधिकार वकील हिरासत में, ये हैं आरोप

१९ जनवरी २०२२

चीन में मानवाधिकार वकील शी यंग ने कुछ सप्ताह पहले अस्पताल में भर्ती अध्यापकों के हक में आवाज उठाई थी. अब उन्हें 'देश के खिलाफ उकसाने' के शक में हिरासत में ले लिया गया है.

https://p.dw.com/p/45jE3
China Xie Yang, Anwalt
तस्वीर: Nicholas Asfouri/AFP

यंग की पत्नी को मिले आधिकारिक नोटिस से उनकी गिरफ्तारी के बारे में जानकारी मिली है.शी यंग कई मौकों पर चीन में ईसाईयों और लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं का बचाव कर चुके हैं. करीब एक सप्ताह पहले जब उन्हें हुनान प्रांत के चांगशा शहर से हिरासत में लिया गया, उसके बाद से उनकी तरफ से ना तो कोई जानकारी मिली और ना ही उनका कोई बयान आया. साल 2012 में शी जिनपिंग के सत्ता में आने के बाद से चीन में सिविल सोसायटी पर हुकूमत का डंडा तेज हुआ है. अभिव्यक्ति की आजादी पर पाबंदियां लगी हैं और सैकड़ों कार्यकर्ता, वकील हिरासत में लिए जा चुके हैं.

किन आरोपों में गिरफ्तारी

समाचार एजेंसी एएफपी ने वह नोटिस देखा है, जो सोमवार को पुलिस ने पहुंचाया है. इसमें लिखा है कि यंग को देश के खिलाफ उकसाने, झगड़ा मोल लेने और भड़काने के शक में हिरासत में लिया गया है. चीन में असहमति जताने वालों और कार्यकर्ताओं को जब भी हिरासत में लिया जाता है या गिरफ्तार किया जाता है, तो उनके मामलों में पुलिस ज्यादातर इन्हीं शब्दों का इस्तेमाल करती है.

अपने दो बच्चों के साथ अमेरिका में रह रहीं यंग की पत्नी चेन ग्वेचू ने समाचार एजेंसियों से बातचीत में कहा, "मैं इस बात से बहुत गुस्सा हूं कि उन्हें बनावटी आरोपों के तहत हिरासत में ले लिया गया है". चेन के मुताबिक उनके घर में तोड़फोड़ भी की गई है. उन्होंने कहा, "जो कुछ भी खोला जा सकता था, उसे खोला गया या फाड़ दिया गया. तकिए तक फाड़ दिए गए". चेन का आरोप है कि उनके घर से दो कंप्यूटर और एक सेफ गायब है.

China Xie Yang, Anwalt
शी यंग और उनकी पत्नी तस्वीर: Nicholas Asfouri/AFP

यंग ने किया क्या है

यंग ने कुछ सप्ताह पहले अस्पताल में भर्ती एक टीचर ली तियानतिन से मिलने की कोशिश की थी. ली के दोस्तों का आरोप है कि उन्होंने 1937 में हुए नानजिंग हत्याकांड को लेकर चीन के आधिकारिक बयान पर सवाल उठानेवालों के साथ संवेदना जताई थी. इसके बाद उन्हें जबरन एक मनोरोग अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. यह ऐतिहासिक हत्याकांड चीन में एक बेहद संवेदनशील मुद्दा है.

माना जाता है कि ली ने शंघाई की एक प्रोफेसर के प्रति सार्वजनिक रूप से संवेदना जताई थी और उनका समर्थन किया था. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. इस प्रोफेसर ने नानजिंग हत्याकांड में मौत के आधिकारिक आंकड़े पर सवाल उठाया था. उस हत्याकांड में 6 दिनों तक हत्याएं, बलात्कार और विध्वंस हुआ था.

वकील यंग 27 साल की उस गर्भवती अध्यापिका के भी मुखर समर्थक रहे हैं, जिनके बारे में प्रशासन का कहना है कि उन्हें उनकी इच्छा पर ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिसंबर में स्थानीय पुलिस मुख्यालय के बाहर एक पोस्टर लेकर खड़े हुए. इस पोस्टर में वह टीचर की रिहाई की मांग कर रहे थे उन्होंने इसका एक वीडियो बनाकर ट्वीट भी किया था.

चांगशा पब्लिक सिक्यॉरिटी ब्यूरो ने इस मामले पर कुछ कहने से इनकार कर दिया. वहीं हिरासत केंद्र और स्थानीय प्रोपेगैंडा विभाग ने समाचार एजेंसियों के कई बार फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठाया. अस्पताल जाकर शिये से मिलने का प्रयास करनेवाले मानवाधिकार कार्यकर्ता चेंग शाओफेंग ने बताया कि यंग चीन के लगभग हर ज्वलंत मुद्दे पर अपनी बात रखते रहे हैं. शायद उनके इन्हीं फैसलों ने प्रशासन को नाराज कर दिया.

पहले भी हुई है गिरफ्तारी

साल 2015 में भी यंग को करीब दो साल के लिए हिरासत में लिया गया था, जब उन्होंने '709 क्रैकडाउन' का विरोध किया था. इसमें मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और वकीलों को निशाने पर लिया गया था. यंग ने बताया था कि हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें प्रताड़ित किया गया था.

एक और मानवाधिकार वकील यंग माओडॉन्ग को पिछले सप्ताह 'देश की सत्ता के खिलाफ उकसाने' के शक में गिरफ्तार किया गया था. इसकी जानकारी भी पुलिस से नोटिस मिलने के बाद ही मिली थी. उन्हें पिछले महीने गुआंगझू से हिरासत में लिया गया था. माओडॉन्ग की पत्नी की पिछले सप्ताह अमेरिका में कैंसर से मौत हो गई और उन्हें अमेरिका जाकर अपनी पत्नी से मिलने की इजाजत नहीं मिली थी.

वीएस/एनआर (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी