1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

घट रही है सबसे अमीर लोगों की दौलत

८ नवम्बर २०१९

दुनिया के सबसे अमीर लोगों की दौलत घट रही है. चीन में लगभग 50 लोग अरबपतियों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. बीते एक साल में सुपर रिच लोगों की दौलत क्यों घटी, जानिए.

https://p.dw.com/p/3SgsH
Kombibild - Jeff Bezos, Bill Gates & Warren Buffet

साल 2018 में दुनिया के सबसे अमीर लोगों की संपत्ति में कमी का एक बड़ा कारण शेयर बाजार की निश्चितत्ता और चीन की अर्थव्यवस्था में आ रही गिरावट है. पिछले साल दुनिया भर के अरबपतियों की दौलत में 388 अरब डॉलर की कमी आई.

बिलेनियर इफेक्ट रिपोर्ट में बीते साल उन लोगों की दौलत में आए उतार चढ़ाव का ब्यौरा है जिनके पास एक अरब डॉलर या उससे ज्यादा कीमत की नकद या अन्य संपत्तियां हैं. दस साल तक उनकी अमीरी में वृद्धि होने के बाद पिछले साल 2017 के मुकाबले 4.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. इससे पहले के पांच बरसों के दौरान उनकी संपत्ति 34.5 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ी. इसकी बड़ी वजह, यूबीएस और पीडब्ल्यूसी बिलेनियर इनसाइट्स रिपोर्ट में वैश्विक शेयर बाजार के अच्छे प्रदर्शन को माना गया है.

पिछले साल अरबपतियों की दौलत में आई गिरावट की वजह अमेरिकी डॉलर की मजबूती, व्यापार विवाद और वित्तीय बाजार की अस्थिरता को बताया गया है. रिपोर्ट कहती है, "बावजूद इसके, अरबपतियों के कारोबार आगे बढ़ रहे हैं. इन लोगों के बिजनेस लगातार बाजार से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं."

ये भी पढ़िए: ये हैं भारत के सबसे अमीर 10 लोग

अमेरिका के बाद चीन में सबसे ज्यादा अरबपति रहते हैं. वहां पिछले साल अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी पड़ी है जिसकी वजह से चीनी अरबपतियों की दौलत पर असर पड़ा है. उनकी संपत्ति में 12.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में, 48 चीनी अरबपतियों की इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं. अब चीन में एक अरब डॉलर या उससे ज्यादा की संपत्ति के मालिक लोगों की संख्या 325 है.

वैसे दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाले इस देश ने 2018 में 56 नए अरबपति दिए. यानी चीन में पिछले साल हर हफ्ते एक नया व्यक्ति अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हुआ.

पूरे एशिया प्रशांत क्षेत्र में अरबपतियों की संख्या 7.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 753 रह गई है. यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका में भी अरबपतियों की दौलत 6.8 प्रतिशत कम होकर 3.4 ट्रिलियन डॉलर रह गई है. सिर्फ अमेरिकी महाद्वीप में मौजूद अरबपतियों की दौलत में 0.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसका श्रेय अमेरिकी टेक कारोबारियों की कामयाबी को दिया जा रहा है.

रिपोर्ट यह भी कहती है कि महिलाएं बड़ी संख्या में अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो रही हैं. पिछले पांच साल में अरबपति महिलाओं की संख्या में 46 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 2013 में जहां महिला अरबपतियों की संख्या 213 थी, वह अब बढ़ कर 233 हो गई है. एशिया में आधी से ज्यादा अरबपति महिलाओं ने इतनी बड़ी संपत्ति खुद अपने दम पर खड़ी की है.

रिपोर्ट: निक मार्टिन/एके

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

ये भी पढ़िए: कहां बसती है जर्मनी में अमीरी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी