1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ग्लोबल मीडिया फोरम और डॉयचे वेले वीडियो

२५ जून २०१०

डॉयचे वेले हिंदी ने अब वीडियो सेवा भी शुरू कर दी है. वीडियो समाचार और समीक्षा आप देख सकते हैं हमारी वेबसाइट dw-world.de/hindi पर जाकर. इसके साथ साथ अन्य कार्यक्रमों पर हमें क्या लिखते हैं श्रोता आइए जानते हैं.

https://p.dw.com/p/O3RX

पिछले लगभग 15 दिन से मेरी इंटरनेट सेवा ठप्प थी. इसलिए सर्फिंग नहीं कर सका. आज पहली बार वीडियो पर अपने चहेते प्रसारकों को देख और सुनकर मज़ा आ गया. आपकी सेवाओं की जितनी तारीफ की जाए कम है. महेशजी से ग्लोबल मीडिया फ़ोरम के पर्यावरण सम्बन्धी समाचार पर टिपण्णी सुनी, बहुत अच्छा लगा.

प्रमोद महेश्वरी, शेखावाटी रेडियो इंटरनेट यूज़र्स क्लब, फतेहपुर-शेखावाटी

***

मैं इंडिया टीम को बधाई देना चाहता हूं जिसने सीनियर खिलाडियों के न होते हुए भी श्रीलंका जैसे मज़बूत टीम को हरा दिया. सभी खिलाडियों को हार्दिक बधाई.

मोहम्मद शहीद, ईमेल द्वारा

***

23जून का वेस्टवॉच बहुत अच्छा लगा. जर्मनी में हो रही ग्लोबल मीडिया कॉनफ्रेंस के बारे में जानने को मिला. हमारे विचार में पत्रकार का जलवायु परिवर्तन में एक अहम रोल होता है सोलंगी के साथ साक्षात्कार बहुत अच्छा था. साथ ही बीज संरक्षण और बीज बैंक की चर्चा पर आधारित लाइफ लाइन कार्यक्रम भी बहुत पसंद आया. हमें बहुत खुशी है कि जर्मन टीम घाना टीम के खिलाफ जीत गई है. आशा है वे आगे इससे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

डा. एसएस भट्टाचार्य, चेतक लि. क्लब, मिदनापुर, पश्चिम बंगाल

***

डॉयचे वेले की हिंदी वेबसाइट पर भारत पाक विदेश सचिवों की बैठक की खबर पढ़ी. भारत और पाकिस्तान के संबंध किसी अच्छे मोड़ पर नहीं हैं. न ही होने हैं. भारत और पाकिस्तान के संबंधों में कभी मिठास आ सकती है? ये सवाल हमेशा से ही विचारणीय रहा है. बीते हुए सालों में कई बार इस मिठास के लिए प्रयास किए गए लेकिन नतीजा सिफर ही रहा है. भारत रिश्ते सुधारने की सकारात्मक पहल के साथ बातचीत के लिए जा रहा है और अगर पाकिस्तान भी भारत की इस पहल के जवाब में स्पष्ट रचनात्मक कदम उठाता है तो निश्चय ही यह कदम दोनों देशों के बीच उस भरोसे को कायम करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा. भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिव इस्लामाबाद में गुरुवार को संवाद के नए दौर की शुरुआत करेंगे.

रवि शंकर तिवारी, गुन्सेज , दिनारा सासाराम बिहार

***

कार्यक्रम वेस्ट वॉच सुना. जलवायु परविर्तन रोकने पर मीडिया की भूमिका, ग्लोबल मीडिया फोरम में इस विषय पर हो रही चर्चा के बारे में जानने को मिला और साथ ही पाकिस्तानी मीडिया द्वारा जलवायु परिवर्तन पर हो रहे प्रयास पर सोलंगी से बातचीत अच्छी लगी.

भारत में तो जलवायु परिवर्तन पर सिर्फ सुनने को मिल रहा है लेकिन इस पर चिंता करने वाले लोगों की संख्या बहुत कम दिख रही है और परिवर्तन कम करने के लिए प्रयास तो काफी दूर की बात है. जानकारी के लिए धन्यवाद.

संदीप जावले , मारकोनी डीएक्स क्लब, पारली वैजनाथ, (महाराष्ट्र)

***

हमें बहुत खुशी है कि जर्मनी ने फुटबॉल विश्व कप के दूसरे दौर में जगह बना ली है. हम आशा करते हैं कि जर्मनी सभी मैच जीते और इस साल फीफा विश्व कप उन्हीं को मिले.

देवन रफीक इस्लाम (राणा), फ्रैंडस रेडियो क्लब, नौगांव, बंग्लादेश

रिपोर्टः विनोद चढ्डा

संपादनः ए जमाल