1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ग्रासकोर्ट से फेडरर को वापसी की उम्मीद

११ जून २०१३

आधा साल बीत चुका है और रोजर फेडरर के हिस्से अब तक 2013 में कोई खिताब नहीं आया. लाल बजरी तो उन्हें कभी रास नहीं आई लेकिन हरी घास पर लौटे फेडरर को यकीन है कि उनका सर्वश्रेष्ठ अभी आना बाकी है.

https://p.dw.com/p/18nSp
तस्वीर: Reuters

हाले की हरियाली पर फेडरर का जादू खूब जमता है. जर्मनी का यह कोर्ट विंबलडन मुकाबलों से पहले खिलाड़ियों को तैयारी करने का अच्छा मौका देता है. सात बार विंबलडन विजेता रह चुके फेडरर इस बार भी जब रैकेट संभालेंगे तो पिछले चैम्पियन का खिताब बचाने के लिए ही. इनमें से चार बार विंबलडन जीतने से पहले फेडरर हाले में भी विजयी रहे हैं. फेडरर का कहना है, "हाले टूर के लिए मेरे पसंदीदा जगहों में से एक है, यहां जीत मेरे लिए संभावनाएं बढ़ा देती है." फेडरर हाले में छठे खिताब के लिए इस बार मैदान में उतरेंगे.

पिछले हफ्ते पेरिस में फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में त्सोंगा के हाथों शिकस्त झेल कर मुकाबले से बाहर होने के बाद फेडरर हाले आ रहे हैं. फेडरर का कहना है, "पेरिस का विंबलडन या हाले से कोई लेना देना नहीं है लेकिन जब मैं पीछे मुड़ कर देखता हूं तो त्सोंगा के साथ पिछले मुकाबले से काफी निराश होता हूं. इस तरह के दिन आते हैं लेकिन सौभाग्य से मेरे करियर में इस तरह के ज्यादा दिन नहीं हैं और मुझे उम्मीद है कि आगे भी ऐसे दिन ज्यादा नहीं होंगे."

फेडरर 2005-07 के बीच 10 ग्रैंड स्लैम के फाइनल मुकाबलों में पहुंचे और आठ में जीत हासिल की. इसके बाद 2008-10 के बीच वो आठ प्रमुख मुकाबलों के फाइनल में गए और चार में जीत हासिल की. पिछले 13 ग्रैंड स्लैम मुकाबलों के फाइनल में से केवल दो में ही वो पहुंच पाए और उसमें भी एक ही जीत नसीब हुई. 17 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले फेडरर अब 31 साल के हैं और आधा साल बीतने के बावजूद कोई टाइटल न जीत पाना शायद इस बात का संकेत है कि अब वो ढलान पर हैं, इस दौरान उन्हें जख्मी पीठ से भी संघर्ष करना पड़ा है. हालांकि फेडरर का मानना है कि खिताब से ज्यादा मायने रखता है खेल, "वास्तव में मैं बहुत सारे खिताब जीतने को जरूरी नहीं मानता और मुझे लगता है त्सोंगा से पराजित होने से पहले रोम और पैरिस में मैं अच्छा खेला."

सोमवार को हाले का टूर्नामेंट शुरू होने के दौरान फेडरर ने मीडिया से बात की. रोम के फाइनल मुकाबलों में उन्हें रफाएल नडाल ने दो सीधे सेटों में हरा दिया था. रिकॉर्ड आठवीं बार फ्रेंच ओपन जीतने के बाद नडाल ने आराम का फैसला किया है वो हाले नहीं आए हैं. फेडरर को उम्मीद है कि साल के बाकी बचे आधे हिस्से में उनके लिए बहुत कुछ होगा, "मैं अब महसूस करता हूं कि मेरा अच्छा समय साल के दूसरे हिस्से में आना बाकी है. यह साल का बेहद अहम समय है जिसमें विंबलडन होगा और उत्तर अमेरिकी लोग यूएस ओपन के साथ झूमेंगे."

फेडरर ने दो साल बाद डबल्स खेलने का भी फैसला किया है जर्मन खिलाड़ी टॉमी हास के साथ जोड़ी बनाई है. पिछले साल हाले के फाइनल में उन्होंने टॉमी हास को ही हरा कर खिताब जीता था. पैरिस से लौटने और तीन दिन अभ्यास के बाद उन्हें लग रहा है कि वो डबल्स में भी कुछ अच्छा कर सकते हैं.

एनआर/एएम(एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें