1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गौतम गंभीर ने आतिशी, केजरीवाल को भेजा मानहानि नोटिस

१० मई २०१९

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्वी दिल्ली के उम्मीदवार गौतम गंभीर ने आम आदमी पार्टी (आप) की अपनी प्रतिद्वंद्वी आतिशी को मानहानि का नोटिस भेजा है. देखिए क्या है पूरा मामला.

https://p.dw.com/p/3IHLr
Indien Neu Delhi - Dr. Atishi Marlena - indischer Politikerin und Leiter der Aam Aadmi Partei
तस्वीर: Imago/Hindustan Times/R. J. Raj

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने क्रिकेटर से नेता बने गंभीर पर उनके निर्वाचन क्षेत्र में उनके खिलाफ 'आपत्तिजनक और अपमानजक' भाषा वाली पर्चियां बंटवाने का आरोप लगाया था जिसके बाद गंभीर ने मानहानि का नोटिस भिजवाया है. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी नोटिस भिजवाया है.

नौ मई की तारीख वाले नौ पेज के कानूनी नोटिस में गंभीर के खिलाफ दिए गए प्रत्येक बयान को फौरन वापस लेने की बात कही गई है और इस बात से इनकार किया गया है कि पूर्व क्रिकेटर का कथित पर्चियों से कोई संबंध है. इसमें कहा गया है, "स्पष्ट रूप से और पुरजोर तरीके से इस बात से इनकार किया जाता है कि हमारे मुवक्किल का कथित पर्चियों या उसमें निहित विवादास्पद सामग्री से कोई संबंध है, जिसका नौ मई को संवाददाता सम्मलेन में दिए गए बयानों और बाद में सोशल मीडिया पर पूरी तरह दुर्भावना के साथ किए गए ट्वीट्स में जिक्र किया गया है."

नोटिस में कहा गया कि यह आरोप लगाया गया है कि पर्चे हमारे मुवक्किल या उनके कहने पर समन्वित व सोची समझी साजिश के तहत बांटे गए हैं. नोटिस में कहा गया है कि ये आरोप रविवार को होने वाले चुनाव के मद्देनजर लगाए गए हैं. आतिशी ने गुरुवार को गंभीर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनकी नौतिकता पर सवाल उठाने वाले और आपत्तिजनक टिप्पणी वाले पर्चे बंटवाए हैं.

पर्चे में लिखी बातों को पढ़ने के दौरान आतिशी संवाददाता सम्मेलन में दो बार रो पड़ी और कहा कि उन्हें यह देखकर बहुत तकलीफ हुई. उन्होंने पूछा कि अगर गंभीर जैसे पुरुष चुने जाते हैं तो महिलाएं कैसे सुरक्षित महसूस करेंगी. पूर्वी दिल्ली में गंभीर को आतिशी और कांग्रेस के उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली के खिलाफ खड़ा किया गया है.

--आईएएनएस