1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गोल्डन ग्लोब में छाई 'स्लमडॉग मिलेनियर'

१२ जनवरी २००९

ए.आर. रहमान प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय बने हैं. उन्हें यह पुरस्कार ब्रिटिश फ़िल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' में संगीत के लिए मिला है. इस फ़िल्म ने कुल चार गोल्डन ग्लोब पुरस्कार अपने नाम किए हैं.

https://p.dw.com/p/GWUw
चला रहमान के सुरों का जादूतस्वीर: picture alliance / landov

यह फ़िल्म मुंबई की झुग्गी बस्ती में रहने वाले एक युवक की कहानी पर आधारित है जो 'कौन बनेगा करोड़पति' कार्यक्रम में दो करोड़ रूपये जीत जाता है, लेकिन इसके लिए उसे बहुत सारी मुश्किलों से भी गुज़रना पड़ता है. संगीत के अलावा बेहतरीन फ़िल्म, बेहतरीन निर्देशक और बेहतरीन पटकथा के पुरस्कार भी 'स्लमडॉग मिलेनियर' के खाते में गए हैं. फ़िल्म के निर्देशक डैनी बॉयल हैं जबकि पटकथा साइमन ब्यूफॉय ने लिखी है.

Filmszene Slumdog Millionaire
कहानी 'आमची मुंबई' की झुग्गी बस्ती कीतस्वीर: AP

यह फ़िल्म भारत के एक राजनयिक विकास स्वरुप की पुस्तक 'क्यू एंड ए' पर आधारित है. सिनेमा के क्षेत्र में गोल्डन ग्लोब को ऑस्कर के बाद दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान माना जाता है.

'स्लमडॉग मिलेनियर' भारत में 23 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है. इसे रिलीज़ करने वाले स्टार फॉक्स स्टूडियोज़ के सीईओ विजय सिंह का कहना है कि बेहतरीन संगीतकार का पुरस्कार जीतने के तुरंत बाद उनकी रहमान से बातचीत हुई है. उन्होंने इसे भारत के लिए एक तोहफ़ा बताया. रहमान के मुताबिक़ 'निजी रूप से मेरे लिए यह एक आश्चर्यजनक बात रही, लेकिन मैं भारत के लिए यह पुरस्कार जीतना चाहता था.' उन्हें यह पुरस्कार फ़िल्म के गीत 'जय हो' के लिए दिया गया, जिसे गुलज़ार ने लिखा है.

Danny Boyle Golden Globe
'स्लमडॉग मिलेनियर' के निर्देशक डैनी बॉयलतस्वीर: picture-alliance/ dpa

रहमान की कामयाबी पर बॉलिवुड के जाने-माने संगीतकार शंकर महादेवन का कहना है, 'रहमान वाक़ई बादशाह है, लीडर हैं. वह हमारे देश के बेहतरीन संगीतकारों में से एक हैं. उनकी बदौलत भारत का नाम दुनिया के नक्शे पर छा गया है' वहीं संगीतकार प्रीतम ने अपनी ख़ुशी को इन शब्दों में ज़ाहिर किया, 'रहमान बेहतरीन हैं, उन्होंने भारत का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है.'