1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गाने की मूल कॉपी साढ़े चार करोड़ रुपये की

१९ जून २०१०

जॉन लेनन द्वारा हाथ से लिखे गए एक मशहूर गाने की प्रति को 12 लाख डॉलर में खरीदा गया. ए डे इन द लाइफ नाम के गाने को इस ओरिजनल प्रति को नीलामी के दौरान उम्मीद से दुगुनी कीमत पर खरीदा गया. कभी बीटल्स की मुख्य थाप था यह गाना.

https://p.dw.com/p/NxBu
द बीटल्सतस्वीर: Picture-Alliance/dpa

बीटल्स के सर्वश्रेष्ठ गानों में गिने जाने वाले ए डे इन द लाइफ गाने की मूल प्रति को न्यूयॉर्क में नीलाम किया गया. माना जा रहा था कि इसकी अधिकतम कीमत करीब 6 लाख डॉलर मिलेगी लेकिन एक फोन की घंटी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस प्रति को अपने नाम कर लिया. आयोजकों के मुताबिक 2005 में बीटल्स के ऑल यू नीड इज लव गाने की मूल प्रति के लिए सवा लाख डॉलर ही मिले थे.

Yellow Submarine in Australien
बीटल्स का हिट एल्बम येलो सबमरीनतस्वीर: AP

गाने की मूल प्रति गीतकार जॉन लेनन ने खुद अपने हाथों से लिखी है. इसमें कई जगह काटा पीटी की निशान भी हैं. कुछ जगहों पर स्पेलिंग की गलतियां भी हैं. मसलन Film को Flim लिखा गया है. वैसे 1968 में यह गाना रिलीज होने के बाद इसके बोलों की कई प्रतियां बेची गई. वह प्रतियां असली कॉपी से अलग थीं.

बीटल्स का सार्जेंट पेपर्स लोनली हार्ट्स क्लब बैंड 60 और 70 के दशक में अमेरिका और ब्रिटेन में खासा हिट रहा था. 1968 में चार ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले इस एल्बम को आज भी दुनिया के बेहतरीन 500 गानों में 26वें पायदान पर रखा जाता है.

रिपोर्ट: रॉयटर्स/ ओ सिंह

संपादन: एम गोपालकृष्णन