1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गद्दाफी के हटने तक जारी रहेगी सैन्य कार्रवाई

१५ अप्रैल २०११

ब्रिटेन, फ्रांस और अमेरिका ने कहा है कि लीबिया में मुअम्मर गद्दाफी के सत्ता से हटने तक सैन्य अभियान जारी रहेगा. लीबियाई विद्रोहियों ने कहा है कि गद्दाफी की सेना मिसराता पर मिसाइलें दाग रही है. नाटो को नरसंहार रोकना होगा.

https://p.dw.com/p/10tmF
लीबिया पर नाटो में मतभेद हैंतस्वीर: picture-alliance/dpa

पश्चिमी देशों के कई अखबारों में एक लेख छपा है जिसे ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोला सारकोजी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मिल कर लिखा है. इसमें कहा गया है कि गद्दाफी का सत्ता में बने रहना लीबियाई लोगों के साथ धोखा होगा. उनका कहना है, "यह सोचा भी नहीं जा सकता कि जिस व्यक्ति ने अपने ही लोगों का नरसंहार करने की कोशिश की, उसकी भविष्य की सरकार में भूमिका रहेगी. जब तक गद्दाफी सत्ता में हैं, तब तक नाटो और उसके गठबंधन सहयोगियों को अपना अभियान जारी रखना होगा ताकि आम लोगों की रक्षा की जा सके और लीबियाई सरकार पर दबाव बनाया जा सके."

NO FLASH Libyen Graffiti
तस्वीर: dapd

नाटो में मतभेद

तीनों नेताओं ने कहा है कि गद्दाफी के हटने के बाद लीबिया में तानाशाही के स्थान पर ऐसी संवैधानिक प्रक्रिया शुरू हो पाएगी जिसमें सब की भागीदारी होगी और देश का नेतृत्व नई पीढ़ी के नेता करेंगे. इस बदलाव के लिए गद्दाफी को जाना ही होगा. यह लेख ऐसे समय में प्रकाशित हुआ है जब लीबिया में जारी अभियान पर नाटो देशों के बीच मतभेदों को दूर करने की कोशिश हो रही है. लीबिया में तीन हफ्तों से पश्चिमी देशों की कार्रवाई जारी है लेकिन लीबिया पर गद्दाफी की पकड़ बराबर बनी हुई है.

पहले हफ्ते में लीबियाई अभियान का नेतृत्व करने वाले अमेरिका ने बाद में कमान नाटो को सौंप दी और खुद कदम पीछे हटा लिया. वहीं ब्रिटेन और फ्रांस की शिकायत है कि लीबियाई अभियान के लिए नाटो के दूसरे सहयोगी भरपूर मदद नहीं कर रहे हैं.

गुरुवार को बर्लिन में नाटो विदेश मंत्रियों की बैठक में वादा किया गया कि लीबियाई कार्रवाई के लिए हर तरह की मदद दी जाएगी, लेकिन कुछ देशों ने ब्रिटेन और फ्रांस की ओर से हवाई हमलों में योगदान देने की अपीलों को खारिज कर दिया. स्पेन ने कहा कि वह लीबिया में सात नाटो देशों की मुहिम में शामिल होने का इरादा नहीं रखता. लीबिया की पूर्व औपनिवेशिक ताकत इटली ने भी वहां हमले से इनकार किया है.

NO FLASH Unruhen in Libyen
तस्वीर: picture alliance/dpa

मिसराता पर मिसाइलें

लीबियाई विद्रोहियों ने नाटो से गद्दाफी की सेना पर हमले तेज करने को कहा है. उन्हें डर है कि सरकारी बल मिसराता शहर में नरसंहार कर सकते हैं. वहां गद्दाफी की सेना ने मिसाइलें दागी हैं. इनमें 23 लोगों की मौत हो गई है जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. विद्रोहियों के एक प्रवक्ता ने बताया, "लगभग 200 ग्राड मिसाइलें इस बंदरगाह शहर पर दागी गई हैं. रिहायशी इलाकों में भी मिसाइलें गिराई गई हैं. वे इसलिए मिसराता को निशाना बना रहे हैं क्योंकि यह दुनिया तक पहुंचने का रास्ता है." इस बीच नाटो की सेना ने राजधानी त्रिपोली में कुछ जगहों को निशाना बनाया है. वहीं सरकारी टीवी पर गद्दाफी को खुली कार में सफारी जैकेट और धूप का चश्मा पहने सड़कों पर घूमते दिखाया गया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें