1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गंभीर का जादू चला, गांगुली हुए मायूस

८ जनवरी २०११

आईपीएल के चौथे सीजन के लिए पहले दिन की बोली में 11 करोड़ रुपये के साथ गौतम गंभीर सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. जयवर्धने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी. सौरव गांगुली, क्रिस गेल जैसे बड़े नामों में दिलचस्पी नहीं दिखाई टीमों ने.

https://p.dw.com/p/zvEE
तस्वीर: AP

मुंबई में बॉलीवुड और बिजनेस के बड़े नामों से सजे हॉल में क्रिकेट के नामी खिलाड़ियों की बोलियां लगनी शुरू हुई तो सबकी नजरें गौतम गंभीर पर जाकर टिक गई. पिछले सीजन में केविन पीटरसन और एंड्रयू फ्लिंटॉफ के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए गौतम गंभीर के लिए 21 लाख डॉलर यानी करीब 11.04 करोड़ रुपये की बोली कोलकाता नाइट राइडर्स ने लगाई.

Shah Rukh Khan Kolkata Knight Riders
तस्वीर: UNI

वैसे शाहरुख नीलामी के दौरान मौजूद नहीं रहे लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने जता दिया कि इस बार टीम की ताकत बढ़ाने के लिए वो हर बड़े नाम को अपनी ओर खींचने की कोशिश करेगा. कोलकाता ने गौतम गंभीर के अलावा यूसुफ पठान को 9.66 करोड़ रुपये, जाक कालिस को 5.06 करोड़ रुपये में खरीदा. आईपीएल का चौथा सीजन 8 अप्रैल से 20 मई तक खेला जाएगा.

गौतम गंभीर ने पिछले सीजन में डेल्ही डेयरडेविल्स टीम की कप्तानी की और इस बार वह कोलकाता पहुंच गए. उनकी कीमत में 12 गुना बढ़ोत्तरी हुई. इरफान पठान ने इस सीजन में क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन उनके नाम की बोली ने सबको हैरान कर दिया. डेल्ही डेयरडेविल्स ने इरफान को 8.74 करोड़ रुपये में खरीदा.

लेकिन टीम इंडिया और कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान सौरव गांगुलीस वेस्ट इंडीज के धमाकेदार बल्लेबाज क्रिस गेल और महान खिलाड़ी ब्रायन लारा को कोई खरीदार नहीं मिला. दूसरे दौर में इन खिलाड़ियों को खरीदा जा सकता है लेकिन पहले राउंड ने जता दिया है कि ये खिलाड़ी अब टीमों की प्राथमिकता नहीं रहे. नीलामी में जिस तरह से बोलियां लगीं उससे साफ है कि फ्रेंचाइजी भारतीय खिलाड़ियों पर पैसे खर्चने के लिए तैयार हैं.

Kricket Jacque Kallis
तस्वीर: AP

विदेशी खिलाड़ियों में महेला जयवर्धने को सबसे बड़ी कीमत पर कोच्चि ने 6.90 करोड़ रुपये में खरीदा.

क्रिकेट के मैदान पर मुकाबलों के लिए नीलामी में बॉलीवुड स्टार प्रीटि जिंटा, शिल्पा शेट्टी ने ग्लैमर का जादू बिखेरा और उनके साथ विजय माल्या, उनके बेटे सिद्धार्थ माल्या, नीता अंबानी और नुस्ली वाडिया बिजनेस जगत के नामी चेहरे मौजूद रहे. अनिल कुंबले, स्टीफन फ्लेमिंग, ज्याफ लासन, डेरन लीमैन को टीमों ने सलाहकार या कोच के तौर पर नियुक्त किया है और वे उन्हें रणनीति बनाने में मदद कर रहे हैं.

वैसे फ्रेंचाइजी के कुछ फैसलों ने हैरान भी किया. रॉबिन उथप्पा राष्ट्रीय क्रिकेट से काफी समय से बाहर हैं लेकिन उन्हें खरीदने के लिए सहारा पुणे वॉरियर्स 9.66 करोड़ रुपये देने के लिए तैयार है. इससे पहले पुणे ने युवराज सिंह को 8.28 करोड़ रुपये में खरीदा. युवराज इससे पहले तीन सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा रहे.

Cricketspieler Zaheer Khan
तस्वीर: picture alliance / empics

मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को खरीदने के लिए 9.2 करोड़ रुपये की बोली लगाई. भारतीय खिलाड़ियों को खरीदने के लिए बड़ी बोलियां इसलिए दिलचस्प रहीं क्योंकि जेसी राइडर, हर्शल गिब्स, मार्क बाउचर, ग्रैम स्वैन, क्रिस गेल जैसे बड़े नामों को कोई खरीदार नहीं मिला. किंग्स इलेवन पंजाब के हाथ से युवराज के अलावा महेला जयवर्धने भी निकल गए हैं. उन्हें कोच्चि ने करीब 6 लाख 70 करोड़ रुपये से ज्यादा में खरीदा है.

विजय माल्या की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को खरीदने के लिए 5.06 करोड़ रुपये की बोली को हरी झंडी दे दी. न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल वेटोरी को भी बैंगलोर ने खरीदा है. राजस्थान रॉयल्स ने न्यूजीलैंड के रॉस टेलर के लिए 4.6 करोड़ रुपये की बोली लगाई.

लंच के बाद रॉयल चैलेंजर्स ने युवा खिलाड़ी सौरभ तिवारी में दिलचस्पी दर्शाते हुए 7.36 करोड़ रुपये में खरीद लिया. पंजाब डेविड हसी को खरीदने में 6.34 करोड रुपये चुकाएगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी