1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खेल पुरस्कारों के लिए क्रिकेट से द्रविड़ और युवी

७ जुलाई २०१२

भारत के क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ का नाम राजीव गांधी खेल रत्न और युवराज सिंह का अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजने का फैसला किया है. युवी का नाम दूसरी बार भेजा गया है.

https://p.dw.com/p/15TK2
तस्वीर: dapd

बीसीसीआई के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रोफेसर रत्नाकर शेट्टी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि अगले हफ्ते सरकार को नाम भेजे जाएंगे. भारत सरकार ने हाल ही में नामांकन की समय सीमा बढ़ा कर 20 जुलाई की है. बीसीसीअई और खेल मंत्रालय के बीच नाम भेजने की आखिरी तिथि को लेकर हुई गलतफहमी के कारण इसमें देरी हुई.

युवी की खुशी

जिंदगी की जंग में कैंसर को मात देने वाले युवराज सिंह उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार किस्मत उनका पूरा साथ देगी और वह अर्जुन अवॉर्ड पा सकेंगे. राजधानी नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में युवराज ने कहा, "मैं बीसीसीआई का आभारी हूं कि उन्होंने मेरा नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजा. यह दूसरी बार है कि मुझे नामांकित किया गया है और मैं उम्मीद करता हूं कि इस बार भाग्य मेरा साथ देगा."

वहीं 39 साल के राहुल द्रविड़ को यदि खेल रत्न मिल जाता है तो वह इसे पाने वाले तीसरे क्रिकेटर होंगे. उनसे पहले 1997-98 में सचिन तेंदुलकर और 2007-2008 में महेंद्र सिंह धोनी को यह पुरस्कार मिल चुका है. टेस्ट और वन डे में 23,000 रन बनने वाले द्रविड़ ने इस साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कह दिया.

Cricket Rahul Dravid
तस्वीर: picture-alliance/Dinodia Photo Library

टी20 की तैयारी

युवराज सिंह ने कहा है कि वह एक बार फिर भारत के लिए खेलने को उत्सुक हैं और उनका सारा ध्यान इस वक्त श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर लगा हुआ है. पर साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए अभी अभ्यास की जरूरत है. युवराज ने कहा है कि फिलहाल उनका ध्यान टेस्ट क्रिकेट की तरफ नहीं है, वह टी20 जैसे छोटे फॉर्मेट वाले मैचों से शुरुआत करना चाहते हैं, "फिलहाल मैं टेस्ट मैचों के बारे में सोचना नहीं चाह रहा. अभी मेरे लिए यह जरूरी है कि मैं खेलूं, भले ही कोई भी फॉर्मेट हो, चाहे वह टी20 हो या कुछ और. जहां तक टेस्ट मैचों का सवाल है तो वह मेरी फॉर्म, टाइमिंग और फिटनेस पर निर्भर करेगा." रणजी ट्रॉफी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "रणजी ट्रॉफी टी20 वर्ल्ड कप के बाद है. और वैसे भी आप रणजी खेल कर टी20 की प्रैक्टिस तो नहीं कर सकते... मैं पिछले डेढ़ महीने से प्रैक्टिस कर रहा हूं और उम्मीद कर रहा हूं कि अगले ढाई महीने में मैं और फिट हो जाऊंगा."

आईबी/एनआर (पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी