1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खुदकुशी के सीधे प्रसारण से बवाल

२९ सितम्बर २०१२

किसी घटना का सीधा प्रसारण समाचार चैनलों को कितना भारी पड़ सकता है, इसका नमूना अमेरिका में देखने को मिला. कार चोर का पीछा कर रहे कैमरे से सीधा प्रसारण करते करते चैनल वहां तक पहुंच गया, जब कार चोर ने खुद को गोली मार ली.

https://p.dw.com/p/16HVT
तस्वीर: vlorzor - Fotolia.com

इस घटना के बाद सोशल नेटवर्गिंक साइटों पर चैनल की लगातार आलोचना होने लगी. इस बीच शो कर रहे एक वरिष्ठ एंकर ने माफी मांगी और कहा कि उनके शो में दोबारा ऐसा नहीं होगा.

एंकर शेफर्ड स्मिथ ने कहा, "हमने सचमुच सब कुछ गड़बड़ा दिया और हम इसके लिए बहुत शर्मिंदा हैं." उन्होंने कहा कि सिर्फ पांच सेकंड की देरी से अगर हम इसे प्रसारित कर रहे होते, तो ऐसा नहीं होता. स्मिथ ने कहा, "यह सही टीवी नहीं है. हमने इन बातों का ध्यान रखा कि ऐसा कुछ टीवी पर लाइव न हो. जो कुछ हुआ, उसके लिए मैं निजी तौर पर आपसे माफी मांगता हूं. मेरे शो में दोबारा ऐसा नहीं होगा."

यूट्यूब पर भी इस वीडियो को जारी किया गया है, जिसमें लाल रंग की एक कार से उतर कर एक शख्स भाग रहा होता है. थोड़ी दूर जाकर वह रुक जाता है और अपने सिर से बंदूक लगा कर फायर कर देता है. फॉक्स न्यूज ने बाद में पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि इस शख्स की मौत हो गई. लेकिन इससे पहले ही ट्विटर पर लोग ट्वीट करने लगे कि फॉक्स ने एक खुदकुशी का सीधा प्रसारण कर दिया है. फॉक्स न्यूज ऑस्ट्रेलियाई कारोबारी रुपर्ट मर्डहोक की कंपनी है.

Verfolgungsjagd mit US-Streifenwagen
तस्वीर: AP

फीनिक्स राज्य में फॉक्स ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि कार चोरी कर भाग रहा यह शख्स लगभग 175 किलोमीटर की रफ्तार से कार चला रहा था और उसने करीब एक घंटे से पुलिस को छका रखा था. इसके बाद उसने एक जगह कार रोक दी और पैदल ही भागने लगा. इस पूरे मामले का वीडियो तैयार होता रहा. हालांकि जिस वक्त वह कार से उतर कर भाग रहा था, वहां आस पास कोई पुलिस वाला नहीं दिख रहा था.

स्मिथ सीधे प्रसारण की कमेंट्री कर रहे थे, "वह कुछ अजीब तरह से कर रहा है. है कि नहीं. यह हो सकता है कि उसने नशा कर रखा हो." इसके बाद वह एक झाड़ियों के पीछे गया. उसने तमंचा निकाला और अपनी दाहिनी कनपटी पर लगा कर फायर कर दिया. इसके बाद उसे गिरते हुए दिखाया गया. स्मिथ को इस दौरान चिल्लाते हुए सुना गया, "इस तस्वीर से हटो, इस तस्वीर से बाहर आओ."

इसके घंटे भर बाद यूट्यूब इस वीडियो को डिलीट करने में लग गया. लेकिन वह जितने वीडियो डिलीट करता, यूजर उससे ज्यादा वीडियो डाल देते.

अमेरिका में कार का पीछा करना और इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग हमेशा चर्चा में रहती है. 1994 में महान फुटबॉल ओजे सिंपसन का भी ऐसा ही वीडियो दिखा था. मीडिया का एक बड़ा तबका इन वीडियो का विरोध करता है, क्योंकि इसका अंत आम तौर पर बेहद दुखद होता है.

एजेए/एएम (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी