1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खारिज होगा स्ट्रॉस कान पर बलात्कार का केस

२३ अगस्त २०११

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पूर्व प्रमुख डोमिनिक स्ट्रॉस कान के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा वापस लिए जाने की संभावना है. न्यूयॉर्क में सरकारी वकील ने सभी आरोपों को वापस लेने की अर्जी दी है.

https://p.dw.com/p/12LdK
बलात्कार के आरोपों में गई आईएमएफ चीफ की कुर्सीतस्वीर: AP

सोमवार को सरकारी वकील साइरस वैंस ने जज माइकल ओबस की अदालत में मुकदमे को खारिज करने की अर्जी दी. उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार को होने वाली सुनवाई में मुकदमे को खारिज कर दिया जाएगा. सरकारी वकील के फैसले की वजह गवाह का विरोधाभासी बयान और झूठ है, जिसने उसकी विश्वसनीयता समाप्त कर दी. वैंस ने कहा कि उसने अभियोजन पक्ष के साथ लगभग सारी बातचीत में असत्य बोला. इन झूठों का मुकदमे के दौरान बहुत ही बुरा असर हुआ होता.

अपनी 25 पन्ने की अर्जी में अभियोक्ता पक्ष ने इस बात की पुष्टि की है कि स्ट्रॉस कान और रूम सर्विस के बीच, जिसने उन पर बलात्कार का आरोप लगाया है, सात से नौ मिनट का "छोटा यौन संपर्क" हुआ. इस बात के कुछेक संकेत हैं कि यह संपर्क "आपसी सहमति के बगैर" भी हुआ हो सकता है. लेकिन उसके साफ सबूत नहीं हैं. 32 वर्षीया रूम सर्विस के शरीर पर कोई जख्म नहीं था जो बलात्कार की कोशिश की ओर इशारा करते हो. अंडरगार्मेंट में हल्का सा रिस सामान्य घिसाव के कारण भी हो सकता है. स्ट्रॉस कान के होटल के कमरे में बिस्तर पर लगा खून उनका अपना था. वे हाथों में त्वचा की एलर्जी से पीड़ित हैं.

Nafissatou Diallo FLASH Galerie
नफीसातोऊ दियालो ने डोमिनिक स्ट्रॉस कान पर बलात्कार की कोशिश करने का आरोप लगायातस्वीर: AP

अपने ही जाल में फंसी

स्ट्रॉस कान को 14 मई को फ्रांस के लिए रवाना होने से पहले हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया था. 32 वर्षीया रूम सर्विस ने उन पर न्यूयॉर्क के सोफीटेल होटल में अन्य बातों के अलावा जबरन ओरल सेक्स करवाने का आरोप लगाया था. मुकदमे के दौरान उसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठे. गिनी मूल की आप्रवासी ने अमेरिका का स्टे परमिट लेने के लिए शपथ के तहत झूठ बोला था. इसके अलावा उसने तथाकथित बलात्कार के एक दिन बाद जेल में बंद एक दोस्त के साथ स्ट्रॉस कान की संपत्ति के बारे में बातचीत की.

उसके खिलाफ सबसे गंभीर बात यह रही है कि उसने शरण आवेदन में यह गलत सूचना दी थी कि वह गिनी में भी बलात्कार की शिकार हो चुकी है. जांच अधिकारियों के साथ एक बैठक में उसने यह कहानी इस तरह सुनाई कि सरकारी वकीलों को भी सहानुभूति हो गई. बाद में उसने स्वीकार किया कि उसने बलात्कार की कहानी स्वयं बनाई थी. स्ट्रॉस कान के वकीलों ने गढ़ी हुई कहानी को पूरे आत्मविश्वास के साथ बताने की उसकी क्षमता का अपने पक्ष में सफलता से इस्तेमाल किया.

कान की पार्टी खुश

अभियोजन पक्ष के फैसले का रूम सर्विस के वकील केनेथ थॉम्पसन ने कड़ा विरोध किया है. उन्होंने कहा कि सरकारी वकील वैंस ने उनकी मुवक्किल को बलात्कार के एक मामले में न्याय दिलवाने से इनकार कर दिया है. वहीं स्ट्रॉस कान के वकील ने उसका स्वागत किया है. पैरिस में स्ट्रॉस कान की सोशलिस्ट पार्टी के नेताओं ने फैसले पर राहत जताई. पार्टी प्रमुख मार्टीन आउब्री ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं." इस मुकदमे से पहले स्ट्रॉस कान को फ्रांस में राष्ट्रपति पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था.

NO FLASH Freilassung von Dominique Strauss-Kahn in New York
अपनी पत्नी अने सिनक्लेर के साथ न्यूयॉर्क की अदालत से निकलते स्ट्रॉस कानतस्वीर: AP

यदि मुकदमे को उम्मीद के मुताबिक खारिज कर दिया जाता है तो स्ट्रॉस कान को उनका पासपोर्ट वापस मिल जाएगा और वे इसी सप्ताह फ्रांस वापस लौट पाएंगे. लेकिन फ्रांस में भी बलात्कार की कोशिश का एक मुकदमा उनका इंतजार कर रहा है. लेखिका ट्रिस्टाने बनोन ने एक प्राथमिकी में स्ट्रॉस कान पर 2003 में एक इंटरव्यू के दौरान यौन जबरदस्ती का आरोप लगाया है. पैरिस में अभियोक्ता कार्यलय ने इस बात की पुष्टि की है कि वह इस शिकायत की जांच कर रहा है. इसके अलावा अमेरिका में भी उन्हें एक सिविल मुकदमा लड़ना होगा. अगस्त के शुरू में सोफीटेल की रूमगर्ल ने यौन संबंधी अपराधों के कारण 62 वर्षीय स्ट्रॉस कान के खिलाफ सिविल मुकदमा दायर किया है, लेकिन उसमें कोई ठोस वित्तीय मांग नहीं की गई है.

Fragezeichen
यही है वह 'सवाल का निशान' जिसे आप तलाश रहे हैं. इसकी तारीख़ 23.08 और कोड 1882 हमें भेज दीजिए ईमेल के ज़रिए hindi@dw-world.de पर या फिर एसएमएस करें +91 9967354007 पर.तस्वीर: picture-alliance

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें