1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

खाने का बिल 1 लाख रुपये!

२३ जनवरी २०१८

रेस्तरां में जाइए और चार लोगों के खाने का करीब एक लाख रुपये का बिल चुकाइए. आपको गुस्सा आएगा लेकिन और किसी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन वेनिस अलग है. मेयर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

https://p.dw.com/p/2rLLh
Italien | Markusplatz in Venedig
तस्वीर: picture-alliance/D. Kalker

वेनिस के एक रेस्तरां में चार जापानी टूरिस्ट खाने गए थे. मार्कुस स्क्वैयर के निकट स्थित रेस्तरां में उन्होंने स्टेक और तली हुई मछलियां खाईं और पानी लिया. बिल आया करीब 1100 यूरो. टूरिस्ट चौंक गए लेकिन उन्हें बिल चुकाना ही पड़ा. इस घटना की खबर इटली की समाचार एजेंसी अंसा ने दी. उसके बाद वेनिस के मेयर लुइजी ब्रुगनारो ने मामले की तह तक जाने की घोषणा की और ट्वीट कर कहा, "अगर यह शर्मनाक मामला सही पाया गया तो हम जिम्मेदार लोगों को सजा दिलवाने के लिए सारे प्रयास करेंगे."

समाचार एजेंसी अंसा के अनुसार जापानी टूरिस्टों ने मामले की बोलोन्या पुलिस में शिकायत की, जहां वे इस समय पढ़ रहे हैं. नागरिक संगठन ग्रुपो25अप्रील ने ट्वीट किया है, "जो कोई वेनिस के अच्छे नाम को खतरे में डालता है वह वेनिस के सभी लोगों को नुकसान पहुंचा रहा है."

954769177964924928

एमजे/आईबी (डीपीए)