1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्वालिफायर के बाद जर्मनी सदमे में

१७ अक्टूबर २०१२

जर्मनी सदमे में है. चार गोल की बढ़त के बावजूद वह स्वीडन को हराने में नाकाम रहा. ट्रेनर योआखिम लोएव ने कहा है कि यह हमेशा के लिए एक सीख है. संभवतः विश्व की सभी टीमों के लिए.

https://p.dw.com/p/16RC7
तस्वीर: picture-alliance/dpa

आम तौर पर दो की बढ़त आरामदेह मानी जाती है और तीन की सुरक्षित. उसके बाद तो बस सुरक्षित खेल खेलना होता है. जर्मनी के पास तो 4-0 की बढ़त थी. जर्मन टीम के समर्थकों का सदमा समझा जा सकता है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि 60 मिनट तक साहसिक, आक्रामक और खूबसूरत खेल दिखाकर दर्शकों को झुमाने वाली चार गोलों की बढ़त इस तरह से गंवा दी गई हो और वह भी घरेलू दर्शकों के सामने. योआखिम लोएव की टीम ने दूसरे हाफ में सुरक्षा की कई गल्तियां कीं और चार गोल खाए. अंत में मैच ड्रॉ रहा. मिरोस्लाव क्लोजे ने 8वें और 15वें मिनट में ही गोल कर जर्मनी को आरामदेह बढ़त दे दी. पेअर मेर्टेसआकर ने 39वें मिनट में और मेसुल ओएजिल ने 56वें मिनट में गोल किए.

चार क्वालिफाइंग मैचों के बाद 10 अंक पाकर जर्मनी अब भी अपने ग्रुप में चोटी पर है, लेकिन क्वालिफिकेशन मैचों में 13 जीतों का सिलसिला टूट गया है. और यह कारनामा कर दिखाया स्वीडन के 62वें मिनट में सुपर स्टार जलाटान इब्राहिमोविच, 64वें मिनट में माइकेल लुस्टिग, 76वें मिनट में योहान एलमांडर और अतिरिक्त समय में रासमुस एल्म के गोलों ने.

WM-Qualifikation Deutschland - Schweden
तस्वीर: picture-alliance/dpa

समझ से बाहर

नतीजे से चौंके ट्रेनर लोएव ने कहा, "हम अपने को लय से बाहर निकालने देंगे, ऐसा मैंने संभव नहीं माना था." खिलाड़ी भी सदमे में थे. ट्रेनर ने बाद में बताया कि केबिन में खामोशी थी, सब अवाक थे. कप्तान फिलिप लाम ने कहा कि ऐसा चोटी की टीम के साथ नहीं होना चाहिए जबकि सेबास्टियान श्वाइनश्टाइगर ने कहा कि यह समझ से बाहर है.

स्वीडन के खिलाड़ियों को अपने किए के ऊपर भरोसा ही नहीं हो रहा था. इब्राहिमोविच ने कहा, "खिलाड़ी के रूप में यह सबसे बड़ी उपलब्धि थी." उन्होंने कहा कि हाफ टाइम के बाद दूसरे 11 खिलाड़ी मैदान पर उतरे थे. और ट्रेनर एरिक हेमरेन ने फुटबॉल का इतिहास लिखने वाले अपने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें उनपर नाज है.

जर्मन अब अपने ग्रुप में 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर है जबकि स्वीडन 7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. फैरो आइलैंड पर 4-1की जीत के साथ आयरलैंड के 6 प्वाइंट हो गए हैं और वह तीसरे स्थान पर है. जर्मनी के कप्तान फिलिप लाम ने कहा है, "ग्रुप में कोई गड़बड़ी नहीं है. हमारे दस प्वाइंट हैं और हम अभी भी सिरमौर हैं."

WM-Qualifikation Deutschland - Schweden
तस्वीर: picture-alliance/dpa

स्पेन पहले स्थान पर

जर्मनी ने 4-0 की बढ़त गंवाई तो वर्तमान चैंपियन स्पेन फ्रांस पर 1-0 को जीत में बदलने में नाकाम रहा. मैच 1-1 से ड्रॉ रहा. स्पेन के लिए सेर्जियो रामोस ने 25वें मिनट में गोल किया जबकि फ्रांक रिबेरी के पास पर ओलिविए गिरो ने हेडर से बराबरी कर दी. ग्रुप में स्पेन और फ्रांस दोनों के सात-सात प्वाइंट हैं लेकिन गोलों के अंतर के आधार पर स्पेन पहले स्थान पर है.

ऑस्ट्रिया ने घरेलू मैदान पर कजाखस्तान को 4-0 से हरा दिया, जिसमें दो गोल मार्क यांको ने किए. अब ऑस्ट्रिया के चार प्वाइंट हैं. बेलारूस ने ग्रुप मैचों में पहली बार जीत हासिल की और तीन प्वाइंट बटोरने में कामयाबी हासिल की. उसने जॉर्जिया को 2-0 से हराया.

जबकि जर्मनी और स्पेन अपने अपने ग्रुप में चोटी पर है, ग्रुप एक में पुर्तगाल घरेलू मैदान पर उत्तरी आयरलैंड से 1-1 की बराबरी के बाद रूस से 5 प्वाइंट पिछड़ गया है जो पहले स्थान पर है. पुर्तगाल के सात प्वाइंट हैं. फाबियो कापेलो की रूसी टीम 2014 के क्वालिफाइंग मैचों में अब तक अपने ऊपर एक भी गोल नहीं होने दिया है. उसने अजरबाइजान को 1-0 से हराया.

WM-Qualifikation Deutschland - Schweden
तस्वीर: picture-alliance/dpa

अब तक का हाल

लक्जमबुर्ग पर 3-0 की जीत के साथ इस्राएल अपने ग्रुप में सात अंक जुटाकर दूसरे स्थान पर चला गया है. बेल्जियम और क्रोएशिया घरेलू मैदान पर जीतों के साथ ग्रुप ए में चोटी पर हैं. क्रोएशिया ने वेल्स को 2-0 से हराया तो बेल्जियम ने स्कॉटलैंड को 2-0 से हराया. मैसेडोनिया ने सर्बिया 1-0 से हराकर अपना संघर्ष जीवित रखा है.

ग्रुप डी में नीदरलैंड पहले स्थान पर है. उसने रोमानिया को 4-1 से मात दी. जबकि हंगरी ने टर्की को 3-1 से हराकर तीसरी जीत हासिल की और रोमानिया के साथ 9 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बराबरी पर है. एस्तोनिया ने अंडोरा को 1-0 से हराया. ग्रुप बी में इटली ने डेनमार्क को 3-1 से हराकर पहला स्थान पा लिया है.बुल्गारिया और चेक गणतंत्र का मैच बिना गोल के बराबर रहा.

बोजनिया ने लिथुएनिया को 3-0 से हराया. वह दस अंकों के साथ ग्रुप में पहले स्थान पर है जबकि ग्रीस के भी स्लोवाकिया को 1-0 से हराने के बाद दस अंक हैं. लाटविया ने लिष्टेनश्टाइन को 2-0 से मात दी. ग्रुप ई में स्विट्जरलैंड सिरमौर है. उसने आइसलैंड को 2-0 से हराया जबकि नॉर्वे ने साइप्रस को उसी के मैदान पर 3-1 से पछाड़ा. अल्बानिया ने स्लोवेनिया को 1-0 से हराया. ग्रुप एच में पोलैंड और इंगलैंड का मुकाबला भारी वर्षा के कारण नहीं हो पाया, जबकि पोलैंड के साथ यूरोप कप की मेजबानी करने वाला यूक्रेन मोंटेनिगरो से 1-0 से हार गया. मोल्दोवा ने सैन मरीनो को 2-0 से हराया.

एमजे/आईबी (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें