1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्लार्क ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में शामिल

१० मार्च २०१०

ऑस्ट्रेलिया के उप कप्तान माइकल क्लार्क को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए टीम में शामिल किया गया है. क्लार्क निजी कारणों से दोनों देशों के बीच जारी वनडे सीरीज़ बीच में ही छोड़ स्वदेश लौट गए.

https://p.dw.com/p/MOXP
टेस्ट टीम होंगे क्लार्कतस्वीर: AP

एंड्रयू हिल्डिच की अगुवाई वाले ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय चयन पैनल (एनएसपी) की बुधवार को बैठक हुई जिसमें रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम चुनी गई. सोमवार को तीसरे क्रिकेट वनडे मैच से एक दिन पहले क्लार्क ने निजी कारणों से वापस ऑस्ट्रेलिया जाने का फ़ैसला किया. इसके बाद उन्हें टेस्ट टीम में लिए जाने के बारे में अटकलें लग रही थीं. लेकिन अब चयनकर्ताओं ने टीम में उनकी जगह पक्की कर दी है.

उधर चोट से उबर चुके रियान हैरिस की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक़ बाएं हाथ के बल्लेबाज़ फ़िलिप हग्स को भी टीम में जगह दी गई है. इस बीच, युवा ऑल राउंडर स्टीवन स्मिथ को घरेलू क्रिकेट में बढिया प्रदर्शन का फल मिला है. बीस साल के इस क्रिकेटर को टीम में जगह मिल गई है.

क्लार्क की प्रेमिका और ऑस्ट्रेलियाई मॉडल लारा बिंगल ने हाल ही में घोषणा की है कि वह अपने पूर्व प्रेमी और ऑस्ट्रेलियाई फ़ुटबॉलर ब्रैंडन फ़ेलोवा पर मुक़दमा करेंगी. बिंगल का आरोप है कि फ़ेलोवा ने उनकी नग्न तस्वीरों को उनकी इज़ाजत के बिना बांटना शुरू कर दिया है. यह तस्वीरें उस समय की है जब फ़ेलोवा और बिंगल एक दूसरे के साथ थे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार