1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्रिकेट की 10 दिलचस्प छींटाकशी

१३ फ़रवरी २०११

स्लेजिंग यानी छींटाकशी क्रिकेट का अहम हिस्सा है, जो सालों से इस खेल से जुड़ा है. वर्ल्ड कप क्रिकेट 2011 के शुरू होने में बहुत कम समय है. इससे पहले जानते हैं क्रिकेट इतिहास के कुछ सबसे चर्चित स्लेजिंग.

https://p.dw.com/p/10F0x
तस्वीर: AP

रॉडनी मार्श और इयान बॉथम

एशेज सीरीज के दौरान एक मैच में जब इंग्लैंड के ऑलराउंडर इयान बॉथम बल्लेबाजी के लिए आए तो मार्श ने उनसे पूछा " कहो, तुम्हारी पत्नी और मेरे बच्चे कैसै है...." इस पर बॉथम ने पलटवार करते हुए कहा " पत्नी ठीक है, लेकिन बच्चे पागल हो गए हैं."

डेरिल कुलीनन और शेन वॉर्न

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक मैच में जब दक्षिण अफ्रीका के डेरिल कुलीनन बल्लेबाजी के लिए आ रहे थे तो शेन वॉर्न ने उनसे कहा " मैं तुम्हें अपमानित करने के लिए दो साल से तुम्हारा इंतजार कर रहा था." इस पर कुलीनन ने वॉर्न के भरे बदन की तरफ तंज करते हुए कहा " लगता है तुमने यह इंतजार खाते हुए किया है."

रॉबिन स्मिथ और मर्व ह्यूज

इंग्लैंड के बल्लेबाज रॉबिन स्मिथ जब ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मर्व ह्यूज की एक गेंद खेलने में चूके तो ह्यूज ने कहा "तुम बैटिंग नहीं कर सकते." इसके बाद स्मिथ ने अगली गेंद पर चौका जमा दिया और ह्यूज से कहा "मर्व, हम दोनों की जोड़ी भी खूब है. मैं बैटिंग नहीं कर सकता और तुम्हें बॉलिंग नहीं आती."

Der australische Cricketer Shane Warne
वार्न भी छींटाकशी मेंतस्वीर: UNI

जावेद मियांदाद और मर्व ह्यूज

पाकिस्तान बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने एक मैच के दौरान मर्व ह्यूज को बस कंडक्टर कह दिया. कुछ देर बाद ह्यूज ने मियांदाद को आउट कर दिया. इस पर ह्यूज ने मियांदाद के पास आकर कहा " टिकट प्लीज..."

जेम्स ओरमोंड और मार्क वॉ

इंग्लैंड के जेम्स ओरमोंड जब बल्लेबाजी के लिए आए तो पहली स्लिप में फील्डिंग कर रहे ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ ने कमेंट किया "तुम यहां क्या कर रहे हो. तुम्हारे पास इतनी काबिलियत नहीं कि तुम इंग्लैंड के लिए खेल सको." इस पर ओरमोंड ने जवाब दिया " हो सकता है, लेकिन मैं अपने परिवार में सबसे अच्छा क्रिकेट खेलता हूं." निश्चित तौर पर उनका इशारा वॉ परिवार से था. मार्क वॉ के भाई स्टीव वॉ भी क्रिकेटर हैं.

जॉर्डन और वूडफूल

इंग्लैंड के कप्तान डगलस जॉर्डन और ऑस्ट्रेलिया के बिल वूडफुल के बीच बॉडी लाइन सीरीज के दौरान दिलचस्प वाकया हुआ. जब जॉर्डन ने वूडफुल से शिकायत करते हुए कहा कि किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने उन्हें .... कहा है. इस पर वूडफुल ने अपनी टीम की तरफ देखकर कहा कि किस ह...ने इसे ह... कहा है.

सुनील गावस्कर और विवियन रिचर्ड्स

भारत के बल्लेबाज सुनील गावस्कर आम तौर पर पारी शुरू करते थे, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में वह नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आए. इस दौरान मेल्कम मार्शल ने भारतीय सलामी बल्लेबाज अंशुमन गायकवाड और दिलीप वेंगसरकर को बिना खाता खोले आउट कर दिया. जब गावस्कर बल्लेबाजी करने आए तो भारत का स्कोर दो विकेट पर 0 था. इस पर रिचर्ड्स ने गावस्कर से कहा "इससे फर्क नहीं पड़ता कि तुम कब बल्लेबाजी के लिए आते हो. स्कोर अब भी 0 ही है."

रिपोर्टः एएफपी/एस खान

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी