1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्रिकेट का गोल्ड बांग्लादेश के नाम

२६ नवम्बर २०१०

बांग्लादेश ने एशियाई खेलों के टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अफगानिस्तान को पांच विकेट से हरा कर स्वर्ण पदक जीता है. एशियाई खेलों में यह बांग्लादेश का अब तक का पहला स्वर्ण पदक है. पाकिस्तान को कांस्य पदक मिला.

https://p.dw.com/p/QIrg
तस्वीर: AP

बांग्लादेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज मोहम्मद शब्बीर ने नॉट आउट 33 रन बनाए और करीम खान के 19वें ओवर में लगातार छक्के लगाकर 119 रनों का पीछा कर रही अपनी टीम को तीन गेंदे बाकी रहते ही जीत दिला दी.

इससे पहले अफगानिस्तान ने निर्धारित बीस ओवरों में आठ विकेट पर 118 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमें मोहम्मद असगर के 36 गेंदों पर नॉट आउट 38 रनों का खास योगदान रहा. अफगानिस्तान पाकिस्तान को हरा कर फाइनल में पहुंचा जबकि बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को मात दे कर सबको हैरान किया. कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को छह विकेट से हराया.

भारतीय टीम ने पूर्व निर्धारित व्यस्तताओं का हवाला देते हुए एशियाई खेलों में हिस्सा नहीं लिया. पाकिस्तान के कोच सादिक मोहम्मद ने कहा, "भारत ने कहा था कि वे आएंगे और क्रिकेट को एशियाई खेलों में शामिल कराना चाहते थे. खुदा ही जानें कि वे क्यों नहीं आए. किसी को उन पर दबाव बनाना चाहिए. भारत को एशियाई खेलों में हिस्सा लेना चाहिए था क्योंकि इससे युवा खिलाड़ियों को काफी अनुभव मिलता."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी