1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

क्राइम शो की मदद से सामने आया मैडी केस का संदिग्ध

४ जून २०२०

पुर्तगाल के रिजॉर्ट में तीन साल बच्ची बिस्तर से गायब हो गई. 2007 में हुई इस घटना के बाद से बच्ची नहीं मिली. लेकिन एक टीवी शो की मदद से संदिग्ध की पहचान हुई है.

https://p.dw.com/p/3dEU1
2007 से लापता मैडी
मैडी के माता पिता 13 साल बाद भी अपनी बच्ची को तलाश रहे हैंतस्वीर: picture-alliance/empics/J. Stillwell

जर्मनी के जांचकर्ता 43 साल के एक जर्मन नागरिक की जांच कर रहे हैं. संघीय अपराध पुलिस के मुताबिक संदिग्ध का संबंध पुर्तगाल के एक हॉलिडे अपार्टमेंट से गुम हुई बच्ची मैडी से जुड़ा है.

जर्मनी के ब्राउनश्वाइग शहर के अभियोजन पक्ष को शक है कि संदिग्ध ने ही 2007 में लापता हुई तीन साल की ब्रिटिश बच्ची की हत्या की है.

संदिग्ध कई बार यौन अपराधों का दोषी साबित हो चुका है. बच्चों के यौन शोषण के मामले भी उस पर साबित हो चुके हैं. फिलहाल संदिग्ध किसी दूसरे मामले में जेल की सजा काट रहा है.

क्या है मैडी की गुमशुदगी का मामला

मैंडलिन बेथ मैककैनन (मैडी) के माता पिता 2007 में अपने तीन बच्चों के साथ पुर्तगाल के प्राया दा लूज में छुट्टियां बिता रहे थे. वे एक रिजॉर्ट में रह रहे थे. इसी दौरान एक शाम माता पिता अपने तीनों बच्चों को बिस्तर में सुलाकर पास के रेस्तरां में दोस्तों के साथ डिनर पर चले गए.

क्राइम शो से खुलेगा केस?
2013 में मैडी के माता पिता जर्मन टीवी शो में शामिल हुएतस्वीर: picture-alliance/dpa

मां बाप जब वापस लौटे तो मैडी गायब थी. बाकी दो जुड़वा बच्चे बिस्तर पर ही थे. उनसे कोई छेड़छाड़ नहीं की गई थी. गहन पुलिस जांच के बाद भी तीन साल की बच्ची कोई पता नहीं चला.

कैसे खुलीं केस की परतें

2013 में मैडी के माता पिताा जर्मनी के क्राइम टीवी सीरियल "आक्टेनत्साइषेन एक्सवाई” में शामिल हुए. सीरियल में मैडी की गुमशुदगी का मामला उठाया गया और दर्शकों से लगातार पूछा गया कि वे इस केस को सुलझाने में मदद करें. इसी दौरान पुलिस को संदिग्ध के बारे में एक टिप मिली. पता चला कि संदिग्ध भी अपने पते में पुर्तगाल के उसी इलाके का जिक्र करता था. लेकिन यह ऐसी जानकारी नहीं थी कि गिरफ्तारी की जा सके.

ये भी पढ़िए: बच्चों को यौन दुर्व्यवहार से बचाएं

जर्मन अधिकारियों ने मैडी की गुमशुदगी को हत्या की जांच के तौर पर खंगालना शुरू किया. धीरे धीरे पता चला कि संदिग्ध जर्मन भी नियमित रूप से उस इलाके में रहता था. 1995 से 2007 वह लागोज और प्राया दा लूज के बीच रहा करता था. वह संदिग्ध आपराधिक तरीकों से पैसा जुटाया करता था. वह होटलों और हॉलिडे होम्स में सेंधमारी के साथ ड्रग्स भी बेचा करता था. जर्मन पुलिस के मुताबिक़ संदिग्ध ने हॉलिडे होम में सेंध मारी और इसी दौरान उसने मैडी को अगवा किया होगा.

बड़ा भी हो सकता है ये मामला

जर्मनी के सरकारी टीवी प्रसारक जेडीएएफ से बात करते हुए संघीय अपराध पुलिस कार्यालय के क्रिस्टियान होपे ने कहा, "दुर्भाग्य से हमारी जांच हमें उस तरफ ले जाती है जहां हमें लगता है कि उसे मार दिया गया.”

मैडी के परिवार ने जांच में प्रगति का स्वागत किया है. परिवार ने उम्मीद जताई कि कि उनकी बच्ची जिंदा लौटेगी. लेकिन परिवार भी जानता है कि उसे हकीकत का सामना करना होगा.

जर्मन पुलिस को आशंका है कि यौन अपराधों के इतिहास वाले संदिग्ध के साथ कुछ और लोग भी हो सकते हैं. संदिग्ध के पास दो गाड़ियां थी, जिनका इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों के लिए किया गया.

ओएसजे/एके (एपी, डीपीए)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी