1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

क्या नए तरह का पासपोर्ट आ गया है?

ऋषभ कुमार शर्मा
१९ मार्च २०१९

सोशल मीडिया पर "नए पासपोर्ट" की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसे भारत का नया पासपोर्ट बताया जा रहा है. लेकिन इन तस्वीरों की सच्चाई क्या है?

https://p.dw.com/p/3FI5W
Sreenshot Facebook Indischer Passport
तस्वीर: Facebook/Chowkidar Pranav Rajput

सोशल मीडिया और वॉट्सऐप पर दो तस्वीरों के साथ एक मेसेज वायरल हो रहा है. इन तस्वीरों में एक चिप लगा हुआ स्मार्ट कार्ड दिखाई दे रहा है. इस स्मार्ट कार्ड के ऊपर पासपोर्ट लिखा हुआ है जिसे भारत गणराज्य ने जारी किया है. इस स्मार्ट कार्ड पर एक आदमी की जानकारी लिखी हुई है. स्मार्ट कार्ड की इन तस्वीरों के साथ मैसेज लिखा है-

"भारतीय पासपोर्ट का नया प्रारूप आया अब सब जरूरी जानकारी एक ही जगह

#मेरा_देश_बदल_रहा_है

#मोदी_है_तो_मुमकिन_है

#NAMOAGAIN"

इन मैसेजों में बताया गया है कि भारत में नए तरीके का पासपोर्ट आ गया है. जिसकी यह तस्वीर है. इस कार्ड में सभी जरूरी जानकारियां एक ही जगह होंगी.

सच्चाई क्या है

इसकी सच्चाई पता करने के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र की वेबसाइट पर तलाशा गया लेकिन ऐसी कोई सूचना नहीं मिली. किसी न्यूज वेबसाइट पर भी ऐसी कोई सूचना नहीं मिली. फिर इस फोटो को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया. मीडियम डॉट कॉम नाम की एक वेबसाइट पर दी पासपोर्ट-कॉन्सेप्ट हेडिंग के साथ एक आर्टिकल मिला. 8 मई 2017 को सिद्धांत गुप्ता ने यह आर्टिकल लिखा था.

इस आर्टिकल में एक ऐसे यूनिक स्मार्ट कार्ड की कल्पना की है जो पासपोर्ट का काम कर सके. ये स्मार्ट कार्ड पासपोर्ट आसानी से जेब या वॉलेट में आ सकेगा. ये ई-पासपोर्ट की तरह काम करेगा. लेकिन यह बस एक कल्पना है. इसे यहां क्लिक कर  पढ़ा जा सकता है.

निष्कर्ष क्या है

इस तस्वीर में दिखाया गया पासपोर्ट अभी तक एक कल्पना है. सरकार द्वारा ऐसा कोई पासपोर्ट जारी नहीं किया गया है. भविष्य में ऐसा करने की योजना हो, ऐसी भी कोई खबर अभी तक नहीं है. यह फोटो एक वेबसाइट से लिया गया है.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें