1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्या चीन में हैं किम जोंग उन?

२७ मार्च २०१८

जापान और अमेरिकी मीडिया की मानें तो किम जोंग उन बीजिंग की यात्रा पर हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वह उसी हरी-पीली पट्टी वाली ट्रेन से बीजिंग आएं हैं जिससे साल 2011 में उनके पिता चीन यात्रा पर आए थे.

https://p.dw.com/p/2v2kb
Nordkorea Führer Kim Jong Un
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Wong Maye-E

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन अपने पड़ोसी मुल्क चीन की यात्रा पर हैं. खबरों की मानें तो साल 2011 में सत्ता संभालने के बाद यह उत्तर कोरियाई नेता का पहला विदेश दौरा है. जापानी मीडिया का कहना है कि उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के किसी शीर्ष अधिकारी ने चीन की राजधानी बीजिंग की ट्रेन से यात्रा की है. जापान की मीडिया कंपनी निप्पन न्यूज नेटवर्क ने एक फुटेज में हरी और पीली पट्टी वाली एक ट्रेन दिखाई है. कहा जा रहा है कि इसी डिजाइन की ट्रेन का इस्तेमाल किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल  ने अपनी चीन यात्रा के लिए साल 2011 में किया था. इल हवाई यात्रा करने में डरते थे, इसीलिए वह ट्रेन का इस्तेमाल किया करते थे.

Sonderzug von Kim Jong Un
तस्वीर: picture alliance/dpa/kyodo

मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि बीजिंग में सुरक्षा के कड़े इतंजाम किए गए हैं. यहां के मशहूर थियानमेन चौक से भी लोगों को हटाया गया है जो अकसर तभी किया जाता है जब चीन के नेता विदेशी नेताओं से मुलाकात करते हैं.
इन तमाम खबरों के बीच चीन के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कहा है कि मंत्रालय को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बीजिंग यात्रा के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वहीं उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया भी यही कह रही है कि उत्तर कोरिया का कोई भी प्रतिनिधिमंडल चीन नहीं गया है. अमेरिका में व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा है कि अमेरिका, किम जोंग उन की चीन यात्रा की पुष्टि नहीं कर सकता. हालांकि दक्षिण कोरिया के विश्लेषकों ने आशंका जताई है कि संभव है कि वह व्यक्ति किम जोंग उन न हो, क्योंकि चीन के साथ पहली सीधी वार्ता के लिए वह इस तरह नहीं आएंगे. वहीं एक विशेषज्ञ ने यह भी अटकल लगाई है कि किम जोंग उन ने अपना कोई खास दूत मसलन अपनी बहन किम यों जोंग को चीन भेजा हो. 
चीन को बाहरी दुनिया से दूरी बनाए रखने वाले उत्तर कोरिया का एक बड़ा सहयोगी माना जाता है. लेकिन उत्तर कोरिया के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के बाद चीन प्योंगयांग को लेकर सख्त हुआ है. लंबे समय से अपने मिसाइल परीक्षण को लेकर उत्तर कोरिया विवादों में बना हुआ है. इस बीच अमेरिका, दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच वार्ता पर सहमति बनी है. लेकिन अगर वाकई उत्तर कोरियाई नेता, इस संयुक्त वार्ता के ठीक पहले चीन की यात्रा पर गए हैं तो इन पक्षों के बीच तनाव बढ़ सकता है. 
एए/ओएसजे (एपी, डीपीए)