1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

क्या करोड़ों की मालकिन बनेगी एक बिल्ली?

२१ फ़रवरी २०१९

मशहूर जर्मन फैशन डिजाइनर कार्ल लागरफेल्ड की ही तरह उनकी पालतू बिल्ली शोपेट भी काफी चर्चित रही है. लागरफेल्ड की दुलारी बिल्ली उनकी मौत के बाद करोड़पति बन सकती है.

https://p.dw.com/p/3DmQn
Screenshot Youtube - Karl Lagerfeld mit Katze Choupette
तस्वीर: Youtube/GRAZIA Deutschland

शनैल और फेंडी जैसे महंगे लग्जरी फैशन ब्रांड्स के पीछे के क्रिएटिव जीनियस रहे फैशन डिजाइनर कार्ल लागरफेल्ड का 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. अपनी पालतू बिल्ली शोपेट के लिए उनका प्यार दुनिया से छुपा नहीं था. एक बार तो वे यहां तक कह गए थे कि अगर शोपेट इंसान होती तो वे उससे शादी ही कर लेते. ऐसे में फैशन की दुनिया में किसी मॉडल जैसी मशहूर हो चुकी बिल्ली का लागरफेल्ड के मरने के बाद क्या होने जा रहा है.

असल में, बेहद खूबसूरत मानी जाने वाली सफेद, रोएंदार बरमन नस्ल की उनकी बिल्ली शोपेट अब दुनिया की सबसे अमीर बिल्ली बन सकती है. तमाम नाजों से जीने की आदी रही आठ साल की यह बिल्ली चांदी के बर्तनों में खाती है और अमीरों वाली जिंदगी बिताती है. लागरफेल्ड इसे वह सब सुविधाएं देते आ रहे थे जो दुनिया के बेहद अमीर और मशहूर लोगों को मिलती हैं. शोपेट को उन्होंने अपने एक दोस्त और मॉडल बापतिस्ते जियाबिकोनी से साल 2011 में ले लिया था.

Choupette The Private Life of a High-Flying Fashion Cat
टेबिल पर चांदी के बर्तनों में खाने की आदी है चौपिटतस्वीर: Karl Lagerfeld

अनुमान लगाया जा रहा है कि शोपेट को लागरफेल्ड की करीब 20 करोड़ डॉलर की संपत्ति का एक हिस्सा मिलने जा रहा है. अपनी मौत के बहुत पहले कभी लागरफेल्ड ने कहा था कि उन्होंने इस बात का इंतजाम कर दिया है कि उनके जाने के बाद भी शोपेट वैसे ही ऐशो आराम की जिंदगी जीती रहे. शोपेट के पास अपने निजी बॉडीगार्ड और दो नौकरानियां हैं.

शोपेट अपने आप में एक मॉडल है. उसने एक जर्मन कार कंपनी और जापानी कॉस्मेटिक कंपनी के प्रचार में काम किया है और उसके लिए बाकायदा 34 लाख डॉलर के आसपास फीस पाई है. सोशल मीडिया पर भी शोपेट को करीब 1.70 लाख लोग फॉलो करते हैं. उसके ऊपर किताब लिखी जा चुकी है, जिसका नाम है "शोपेट : द प्राइवेट लाइफ ऑफ ए हाई-फ्लाइंग फैशन कैट." इसमें उसकी पसंदीदा खाने की रेसिपी भी छपी है. शोपेट खाना टेबिल पर बैठ कर खाती है.

फ्रांस में जीवन बिताने वाले लागरफेल्ड से जब पूछा गया था कि फ्रेंच कानून में बिल्ली के नाम संपत्ति छोड़ने का प्रवाधान नहीं है, तो उन्होंने कहा, "कोई बात नहीं, क्योंकि मैं फ्रेंच नहीं हूं." इससे अंदाजा लगता है कि वे उसके नाम धन संपत्ति किसी ट्रस्ट में छोड़ गए होंगे. 

आरपी/एए (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी