1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
फिल्म

क्या इस बार जेम्स बॉन्ड को मरना ही होगा?

२९ दिसम्बर २०१८

कुछ बड़ी उठापटक और देरी के बावजूद अब यह तय है कि जेम्स बॉन्ड की अगली फिल्म की शूटिंग मार्च में शुरू हो जाएगी, फिल्म को 2020 में पर्दे पर उतरना है. अब चर्चा इस बात पर है कि क्या यह मशहूर जासूस इस बार मारा जाएगा.

https://p.dw.com/p/3AjdJ
Filmstill | Spectre - James Bond 007
तस्वीर: picture alliance / Cover Images

जेम्स बॉन्ड के दीवाने 1962 से ही जिस एक बात पर भरोसा करते आ रहे हैं वो यह है कि चाहे कुछ भी हो जाए जेम्स बॉन्ड लौटेगा जरूर. जेम्स बॉन्ड की पहली फिल्म "डॉक्टर नो" के क्रेडिट रोल में यह वाक्य (जेम्स बॉन्ड विल रिटर्न) पहली बार इस्तेमाल हुआ और 2015 में आई फिल्म "स्पेक्टर" तक यह सिलसिला चलता आया है.

इस बार फिल्म शुरू करने में कई बाधाएं आईं और देरी भी हुई लेकिन आखिरकार बॉन्ड के 25वें रोमांचक सफर की शुरूआत 4 मार्च से होने जा रही है. डैनियल क्रेग शायद आखिरी बार इस भूमिका में नजर आएंगे और कहा ये भी जा रहा है कि इस बार जेम्स बॉन्ड मारा जाएगा.

स्पेक्टर के आखिरी दृश्य में बॉन्ड अपनी एश्टन मार्टिन में शरारती मुस्कान के साथ जाते दिखते हैं. उनके बगल में डॉ मेडेलीन स्वान हैं जो उनके पुराने दुश्मन मि. व्हाइट की बेटी हैं. बॉन्ड ने स्वान को एक हत्यारे से बचाया और फिर उनके बीच रोमांस बॉन्ड के आमतौर पर लड़कियों से बनने वाले रिश्तों से कहीं ज्यादा आगे चला गया.

Kino - James Bond Spectre
तस्वीर: Sony Pictures

नई फिल्म के निर्देशक कैरी पुकुनागा ने डेली मेल से इस बात की पुष्टि की है कि फ्रेंच अभिनेत्री लेया सेदू इस बार भी स्वान की भूमिका निभाएंगी. डेली मेल का तो यह भी कहना है कि डैनियल क्रेग ने निजी तौर पर सेदू से यह भूमिका फिर निभाने की बात कही है. जेम्स बॉन्ड की फिल्मों के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हो रहा है, जब बॉन्ड गर्ल अपनी पुरानी भूमिका में दूसरी बार दिखेगी. इससे पहले ब्रिटिश अभिनेत्री यूनीस गेसन ने सिल्विया ट्रेंच की भूमिका दो अलग अलग फिल्मों में निभाई थी हालांकि यह काफी छोटा किरदार था.

अब तक ऐसा लग रहा है कि जेम्स बॉन्ड की 25वीं फिल्म "स्पेक्टर" की कहानी को ही आगे बढ़ाएगी. मार्च में 51 साल के होने जा रहे डैनियल क्रेग की इस फिल्म से जुड़े कई मामलों में अहम भूमिका रही है. मीडिया में आ रही खबरों में तो यह भी कहा जा रहा है कि निर्देशक डैनी बॉयल के इस फिल्म से अलग होने के पीछे भी कुछ हद तक उनके साथ हुए मतभेद ही जिम्मेदार हैं. इस तरह के विवाद जेम्स बॉन्ड की फिल्मों के लिए पहले कभी नहीं हुए. फिल्म के प्रोड्यूसरों बारबरा ब्रोकोली और माइकल जी विल्सन ने हालांकि तुरंत ही बॉयल की जगह फुकुनागा को ले लिया. फुकुनागा पहले अमेरिकी निर्देशक हैं जो जेम्स बॉन्ड का निर्देशन करेंगे. उन्होंने टीवी सीरीज "ट्रू डिटेक्टिव" और ड्रामा "सिन नोम्बर" का निर्देशन किया है. फुकुनागा ने संकेत दिए हैं कि सीक्रेट सर्विस के कई पुराने सहयोगी इस फिल्म में वापसी करेंगे.

कुछ समय के लिए डैनियल क्रेग और बॉयल के बीच हुई कथित तनातनी की वजह रहस्य ही बनी हुई है. इस तनातनी के कारण ही स्क्रीनराइटर जॉन हॉज भी इस फिल्म से बाहर हो गए. द सन टेब्लॉयड ने खबर दी कि विवाद इसलिए हुआ क्योंकि बॉयल बॉन्ड को मारने के लिए तैयार नहीं हुए. दूसरी तरफ द इंडिपेंडेंट ने इसका उल्टा लिखा.

अगर फुकुनागा इस फिल्म में बॉन्ड को मरने देते हैं तो तो यह क्रेग के दौर का सबसे शानदार अंत होगा जो 2006 में "कैसीनो रॉयाल" के साथ शुरू हुआ था. तब बॉन्ड को पहली बार किसी को मारने का लाइसेंस मिला था. अगला बॉन्ड कौन होगा इसे लेकर सालों से कयास चल रहे हैं. इदरीस एल्बा का नाम कई बार उछला लेकिन वो इस दौड़ में नहीं हैं और टॉम हिल्डरसन के बारे में भी ऐसा ही कहा जा रहा है. कुछ लोगों ने फीमेल बॉन्ड की भी बात उठाई थी लेकिन इसे ज्यादा भाव नहीं मिला. गेम ऑफ थ्रोन्स के स्टार रिचर्ड मैडेन इस कड़ी में नया नाम हैं हालांकि इस बारे में अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है और यह कयास कुछ और साल चल सकते हैं. इस साल अगस्त में क्रेग के नाम का एलान किया गया. क्रेग ने साफ साफ तौर पर यह नहीं कहा कि वो अब जेम्स बॉन्ड की भूमिका नहीं निभाएंगे तो 2020 में जब बॉन्ड की अगली फिल्म आएगी तो दर्शक यह उम्मीद कर सकते हैं कि वो मशहूर वाक्य एक बार फिर क्रेडिट में होगा.

एनआर/ओएसजे (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी