1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोलोराडो पीड़ितों को सांत्वना देने पहुंचे ओबामा

२३ जुलाई २०१२

अमेरिकी शहर डेनवर के पास एक थियेटर मे शुक्रवार को हुई गोली बारी को राष्ट्रपति ओबामा ने "दुष्ट हरकत" बताया और घटना स्थल का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की. हादसे में 12 लोग मारे गए थे.

https://p.dw.com/p/15dEO
तस्वीर: AP

"मैं राष्ट्रपति बन कर यहां नहीं आया बल्कि मैं एक पिता और पति के तौर पर आया हूं," ओबामा ने डेनवर के पास ऑरोरा में पत्रकारों से बात करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने यह काम किया है, वह पिछले दिनों काफी चर्चा में रहा. कुछ दिनों में उस पर से ध्यान हट जाएगा और कानून भी उस पर हावी होगी. शुक्रवार को एक बंदूकधारी ने कोलोराडो राज्य की राजधानी डेनवर के पास ऑरोरा शहर के मॉल में एक सिनेमाघर पर हमला बोल दिया. इस हॉल में बैटमैन फिल्म का प्रीमियर चल रहा था. गोलीबारी में 12 लोगों की जान गईं.

ओबामा ने अस्पताल में घायल मरीजों और उनके परिवार के लोगों से मुलाकात की. ओबामा ने पीड़ितों से कहा कि उन्हें पता है कि ऐसे मौकों पर शब्दों से कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति होने के नाते वे देश भर के प्रतिनिधि हैं और इस वक्त वह पूरे देश के बारे में सोच रहे हैं. ऑरोरा के लोगों को शायद इस बात से सांत्वना मिले कि उनके राष्ट्रपति ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया इस मुश्किल वक्त में उनके साथ है. शुक्रवार को डेनवर में इस घटना के बाद पहली बार ओबामा लोगों को संबोधित कर रहे थे.

Kino Amoklauf Denver Obama
तस्वीर: Reuters

गोलीकांड का मुख्य आरोपी जेम्स होम्स विश्वविद्यालय में विज्ञान का छात्र है. पुलिस के मुताबिक उसने बंदूक खरीदा और और 6,000 गोलियां भी ली. पुलिस के मुताबिक होम्स ने अब तक ज्यादा सहयोग नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि होम्स के घर में उसका कंप्यूटर मिला है और उसकी जांच से पता लगाया जा सकेगा कि उसने हमले की योजना किस तरह बनाई. माना जा रहा है कि गोलीबारी से पहले होम्स एक शूटिंग क्लब की सदस्यता चाह रहा था लेकिन उसे वहां मंजूरी नहीं दी गई.

इस बीच अमेरिका में बंदूकों पर नियंत्रण कड़ी करने की मांगे बढ़ रही हैं. 1999 में ऑरोरा से केवल 32 किलोमीटर दूर कोलंबाइन हाई स्कूल में गोलीबारी हुई जिसमें दो छात्रों ने 13 लोगों को गोली मारने के बाद खुदकुशी कर ली. एमजी/एनआर(पीटीआई,एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी