1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोरोना: भारत में छह लाख से ज्यादा हुए संक्रमण के मामले 

चारु कार्तिकेय
२ जुलाई २०२०

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 6,04,641 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 19,000 से भी ज्यादा नए मामले सामने आए. सबसे ज्यादा मामलों वाले देशों की अंतरराष्ट्रीय सूची में भारत अब रूस से सिर्फ 50,000 मामले पीछे है.

https://p.dw.com/p/3efO4
Indien Coronavirus-Ausbruch
तस्वीर: Reuters/D. Siddiqui

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले छह लाख का आंकड़ा पार कर गए हैं. पिछले 24 घंटों में 19,000 से भी ज्यादा नए मामले सामने आए. पिछले कुछ दिनों में रोज आने वाले नए मामले 19,000 से कम हो गए थे, लेकिन बुधवार को इनमें फिर उछाल आया.

इस वक्त पूरे देश में सक्रिय मामलों की संख्या 2,26,947 है. मरने वालों की कुल संख्या 17,834 हो चुकी है. सबसे ज्यादा मामलों वाले देशों की अंतरराष्ट्रीय सूची में भारत अब रूस से सिर्फ 50,000 मामले पीछे है.

भारत में मरने वालों की संख्या में गिरावट दर्ज हुई है. पिछले 24 घंटों में 434 लोगों की जान चली गई, जबकि एक दिन पहले 534 लोगों की जान गई थी. 

अच्छी बात यह है कि देश में अब रोजाना पहले से कहीं ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 2,29,588 सैंपलों की जांच हुई, जिससे अभी तक किए गए टेस्ट की कुल संख्या बढ़ कर 90,56,173 हो गई है. हालांकि केंद्र सरकार ने कहा है कि निजी लैब की टेस्ट करने की पूरी क्षमता का उपयोग अभी भी नहीं हो पा रहा है. केंद्र ने राज्य सरकारों से इस तरफ ध्यान देने के लिए कहा है, ताकि टेस्ट की संख्या और बढ़ाई जा सके. साथ ही राज्यों को कांटेक्ट ट्रेसिंग के प्रयासों को भी बढ़ाने के लिए कहा गया है.

BdTD | Indien | Mumbai | Coronavirus
मुंबई में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सड़क पर खींचे गए गोलों पर अपनी हाथगाड़ी को धक्का देता हुआ एक श्रमिक.तस्वीर: Reuters/F. Mascarenhas

राज्यों की हालत पर नजर डालें तो 1,80,298 कुल मामलों के साथ महाराष्ट्र में अब भी स्थिति सबसे गंभीर बनी हुई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 5,537 नए मामले सामने आए जो इन आंकड़ों में एक नया उछाल है.

कुल 94,049 मामलों के साथ तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है. विशेषज्ञों का कहना है कि राजधानी चेन्नई से भी ज्यादा चिंताजनक स्थिति दूसरे जिलों में है जहां संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कुल 89,802 मामलों के साथ दिल्ली तीसरे नंबर पर है. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 प्रबंधन नीति में कई बदलाव किए गए जिसकी वजह से नए मामलों में कमी आई है.

गुजरात की स्थिति भी चिंताजनक है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 675 नए मामले सामने आए, जो पिछले एक हफ्ते में दर्ज की गई सबसे बड़ा उछाल है. गुजरात में मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

अमेरिका ने खरीद ली सारी दवा

Coronavirus Arzneimittel Remdesivir
गिलियड कंपनी द्वारा बनाई हुई दवा रेमदेसिविर का 90 प्रतिशत स्टॉक अमेरिका ने खरीद लिया है.तस्वीर: picture-alliance/Yonhap

सबसे ज्यादा गंभीर स्थिति वाले देश अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 50,000 से भी ज्यादा नए मामले सामने आए और इसके साथ साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी कि महामारी विश्व में अब पहले से भी ज्यादा तेजी से फैल रही है. इसी बीच विशेषज्ञों ने अमेरिका द्वारा दुनिया भर में रेमदेसिविर दवा के लगभग 92 प्रतिशत स्टॉक को खरीद लेने की आलोचना की है. ब्रिटेन और जर्मनी ने कहा है कि उनके पास पहले से ही पर्याप्त स्टॉक है.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी