1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैसे पिता थे माइकल जैक्सन, बताएगी बेटी

९ जून २०१२

पॉप किंग के नाम से मशहूर माइकल जैक्सन की मौत की तीसरी बरसी पर उनकी बेटी दिग्गज टीवी होस्ट ओपरा विनफ्रे के टॉक शो में आ रही है. वह अपने पिता से जुड़ी कुछ नई बातें लोगों को बताएंगी.

https://p.dw.com/p/15BC8
अपने भाई के पास पैरिस जैक्सनतस्वीर: AP

रविवार को प्रसारित होने वाले इस एपिसोड को लेकर अभी से चर्चा शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि इस शो में माइकल जैक्सन की जिंदगी के कुछ अनछुए पहलू सामने आ सकते हैं. तीन साल पहले 29 जून 2009 को रहस्यमय परिस्थितियों में माइकल जैक्सन की मौत हो गई थी. मौत की तीसरी बरसी से ठीक पहले उनकी 13 साल की बेटी पैरिस का ये दूसरा इंटरव्यू है.

विनफ्रे से बात करते हुए पैरिस ने कहा, "मेरे पापा मुझे चेहरे पर हमेशा मास्क पहनाए रखते थे. पहले मुझे समझ में नहीं आता था कि वो आखिर ऐसा क्यों करते थे. लेकिन अब मैं समझ सकती हूं, मेरे पापा का बचपन अच्छा नहीं था. इसीलिए वह चाहते थे कि हम लोग वो सब करें जो बच्चे करते हैं. वह जब हम लोगों के साथ होते थे तो वो एक सामान्य पिता की तरह ही व्यवहार करते थे."

Michael Jackson Trauerfeier
दिवंगत पॉप किंग माइकल जैक्सनतस्वीर: AP

पैरिस ने बताया कि जब वह मास्क लगाकर माइकल जैक्सन के बिना कहीं निकलती थी तब लोग उन्हे नहीं पहचान पाते थे. माइकल जैक्सन की मौत के वक्त पैरिस 11 साल की थी. पिछले साल वह अपने भाई प्रिंस माइकल और ब्लैंकेट के साथ कार्डिफ वेल्स में आयोजित अपने पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए भी लोगों के सामने आई थीं. फिलहाल वह 'लंदन ब्रिजेज एंड थ्री कीज' नाम की एक्शन एनिमेटेड फिल्म में काम कर रही हैं. माइकल जैक्सन की मौत के आरोप में उनके डॉक्टर कोनराड मरे को चार साल के कैद की सजा सुनाई गई है. कहा जाता है कि दर्द से आराम के लिए डॉक्टर मरे ने ही माइकल जैक्सन को दर्दनिवारक दवाएं दीं, जिसकी ज्यादा खुराक लेने की वजह से ही उनकी मौत हो गई. अदालत ने डॉक्टर मरे को नरसंहार का दोषी करार दिया.

वीडी/ओएसजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें