1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैटेलोनिया को लेकर लोगों में असमंजस

११ अक्टूबर २०१७

स्पेन से कैटेलोनिया की स्वतंत्रता की घोषणा को स्थगित करने से लोगों में कई तरह के भाव हैं. कुछ लोगों को लगता है कि स्पेन उनके खिलाफ खड़ा होगा, वहीं कुछ लोगों का मानना है कि अब कोई वापसी नहीं हो सकती.

https://p.dw.com/p/2ldY6
Spanien Parlament in Barcelona Großkundgebung
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/F. Seco

कैटेलोनिया में अर्थशास्त्र की पढ़ाई कर रहीं 19 वर्षीय लॉरा ग्राऊ अपने विश्वविद्यालय से निकलकर तेजी से वहां पहुंच रही हैं, जहां कुछ मिनटों में राष्ट्रपति पुजदेमोन कैटेलोनिया के स्पेन से आजाद होने की घोषणा करने वाले हैं. लॉरा ने कैटेलोनिया की आजादी का सर्मथन करने के लिए अपने कंधे पर "एस्टेलाडा" झंडा पहना हुआ है. यह वही झंडा है जिसके नीचे कैटेलोनिया की एक बड़ी आबादी स्पेन से आजाद होने का आंदोलन चला रही है. राष्ट्रपति पुजदेमोन को जिस जगह से आजादी का भाषण देना है, वहां लोगों के लिए तीन बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं.

वह पहल जिसका इंतजार था

राष्ट्रपति पुजदेमोन के भाषण से पहले पूरी भीड़ में उत्साह और उम्मीद है. एक बूढ़ी महिला भीड़ में कहती है, "मैं इस पल के लिए अपनी पूरी जिंदगी इंतजार करती रही हूं." यह मौका हर उम्र के लोगों को एक साथ ले आया. इनमें से कई लोग कैटेलन बोलने वाले थे, लेकिन बहुत से लोग स्पैनिश बोलने वाले भी मौजूद थे. बहुत से विदेशी भी इस भाषण को सुनने पहुंचे क्योंकि सभी के भीतर उत्सुकता थी कि आखिर क्या होने वाला है. पुर्तगाल की एक युवा राजनैतिक वैज्ञानिक जोआओ ने कहा, "आप हर दिन किसी नए देश को बनते नहीं देखते हैं." 

Spanien Demo für die Abspaltung in Barcelona vor der rede von Puigdemont
तस्वीर: DW/A. Gumbau

स्वतंत्रता के कई समर्थक हाथों में गुलाब लिये दिख रहे थे. इस बीच कैटेलोनिया के राष्ट्रपति के भाषण में एक घंटे की पहले ही देरी हो चुकी थी. लोग गीत गाकर और ये शर्त लगाकर अपना मनोरंजन कर रहे थे कि राष्ट्रपति अपने भाषण में क्या कहने वाले हैं. ज्यादातर लोगों में एक तरफा स्वतंत्रता की घोषणा की उम्मीद थी. हर तरफ शोर शराबा था और टीवी स्क्रीन पर जैसे ही विपक्षी पार्टियों के लोग दिख रहे थे तो लोग उन्हें हूट कर रहे थे.

फिर हुआ राष्ट्रपति का भाषण

जैसे ही कैटेलोनिया की संसद की कार्यवाही शुरू हुई, वहां सन्नाटा छा गया. कुछ लोगों के लिए यह पल इतना भावुक था कि उनके आंखों में आंसू थे. लेकिन पुजदेमोन ने अपने भाषण में स्पेन से कैटेलोनिया की स्वतंत्रता की घोषणा को कुछ हफ्तों के लिए स्थगित कर दिया. उन्होंने कहा कि कैटेलोनिया स्पेन की सरकार से बेहतर भविष्य के मुद्दे को लेकर बातचीत करेगी. इस घोषणा ने पूरी भीड़ को स्तब्ध कर दिया.

Spanien Demo für die Abspaltung in Barcelona vor der rede von Puigdemont
तस्वीर: DW/A. Gumbau

अचानक सभी लोगों में मन में असमंजस पैदा हो गया. कुछ लोगों ने राष्ट्रपति की घोषणा पर ताली बजाई तो कुछ ने सीटियां, लेकिन साथ ही बड़ी संख्या में लोग निराश दिखे. संसद में राष्ट्रपति द्वारा दिए जाने वाले इस भाषण को सुनने के लिए लोग दूर दूर के शहरों से भी यहां पहुंचे थे. बहुत से लोगो डीडब्ल्यू से कहा कि उन्हें ऐसा लगा कि उनका वक्त बर्बाद हुआ. कुछ वाम गुटों ने राष्ट्रपति पुजदेमोन को धोखेबाज कहा और उनके इस्तीफे की मांग की. जब तक कैटेलोनिया के राष्ट्रपति का भाषण खत्म हुआ लोग निराशा और उदासी भरे चेहरे लिए अपने अपने घर लौटने लगे.

असमंजस की स्थिति

अब भीड़ में एक असमंजस की स्थिति थी. कुछ लोगों का कहना था कि स्पेन की सरकार से बात करने का कोई फायदा नहीं होगा. भौतिक विज्ञान के छात्र एन्ड्रयू का कहना था कि अब वापसी का कोई रास्ता नहीं है. उसने कहा, "हम स्पेन की सरकार से कुछ भी सुनना नहीं चाहते. हम उनसे कोई बातचीत नहीं कर सकते." हालांकि इस बीच कुछ लोगों ने राहत की सांस ली. उनका कहना था कि अब उम्मीद है कि शांति बने रहे और सरकारें बातचीत के जरिए कोई रास्ता निकालें. इस भीड़ में कई ऐसे भी लोग थे, जो स्पेन के गृह युद्ध के वक्त कैटेलोनिया में आकर बस गये. उनका कहना था कि वे स्पेन और कैटेलोनिया दोनों से जुड़े हैं. दोनों के बीच तनाव से क्या फायदा. बार्लिलोना के एक युवा फार्मेसी छात्र ने कहा कि वह इस बात को लेकर बहुत डरा हुआ था कि अगर कैटेलोनिया ने एकतरफा आजादी को घोषणा कर दी तो उसका अंजाम क्या होता.

-अना गुमबाउ