1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

केर्न्स ने ललित मोदी पर मुकदमा ठोंका

२४ मई २०१०

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स ने ललित मोदी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की शुरुआत करते हुए मुकदमा ठोंक दिया है. आईपीएल के निलंबित कमिश्नर ललित मोदी ने केर्न्स पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगाया था.

https://p.dw.com/p/NVRq
केर्न्स ने ठोंका मुकदमातस्वीर: AP

क्रिस केर्न्स ने कमर कसते हुए मोदी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया के दौरान क्रिस केर्न्स का नाम नीलामी वाली लिस्ट से हटा लिया गया था. ललित मोदी ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा कि केर्न्स का नाम इसलिए हटाया गया क्योंकि उनका रिकॉर्ड बताता है कि वह मैच फिक्सिंग में शामिल रहे हैं.

इंडियन क्रिकेट लीग (आईपीएल से अलग लीग) में खेलते समय क्रिस केर्न्स पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे. क्रिस केर्न्स चंडीगढ़ लायन्स की ओर से खेलते थे. मैच फिक्सिंग का आरोप मोदी की ओर से लगने पर भन्नाए क्रिस केर्न्स ने काफी समय पहले मोदी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी लेकिन उस पर अमल उन्होंने अब किया है.

Lalit Modi von der Indian Premier League in Johannesburg, Südafrika
मुश्किल हर तरफ सेतस्वीर: AP

मोदी ने कहा था कि अगर केर्न्स मुकदमा करना चाहते हैं तो वह करने के लिए आजाद हैं. वेलिंगटन में केर्न्स ने न्यूजीलैंड हेराल्ड अखबार को बताया, "हम मोदी को कानूनी कागजात भेजने की कोशिश कर रहे हैं. भारत में कानूनी प्रक्रिया चल रही है और अदालती व्यवस्था में समय लगता है." केर्न्स ने बताया कि अगर मोदी ब्रिटेन जाने का फैसला करते तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई वहीं शुरू की जाती लेकिन फिलहाल यह पता लगाना आसान नहीं है कि वह आने वाले दिनों में कहां होंगे. खास कर ऐसे समय में जब वह इन दिक्कतों में फंसे हुए हैं.

आईपीएल में भ्रष्टाचार और वित्तीय धांधली के आरोपों में घिरे ललित मोदी भारत में बीसीसीआई के साथ कानूनी लड़ाई के रास्ते की ओर बढ़ रहे हैं और ऐसे समय में क्रिस केर्न्स ने भी उन पर मुकदमा ठोंक दिया है. हालांकि केर्न्स भी मानते हैं कि आईपीएल को अपने कंधों पर आगे बढ़ाने वाले ललित मोदी को किनारे लगा पाना आसान नहीं होगा.

"यह बहुत मुश्किल साबित हो सकता है लेकिन हमारे पास कोई विकल्प भी नहीं है. हम न्याय के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. फिलहाल वह खुद एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और उस मामले में भी सच्चाई सामने आनी जरूरी है."
जब केर्न्स से पूछा गया कि क्या मोदी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से उनके पक्ष को मजबूती मिलती है तो केर्न्स ने कहा कि इस बात का उन पर फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वह अपने नाम पर लगे दाग को हटाना चाहते हैं. वैसे आईपीएल में न खेल पाने की वजह से केर्न्स थोड़ा निराश भी हैं.

केर्न्स का कहना है कि उनके सामने आईपीएल खेलने का अवसर था लेकिन उसके दरवाजे अब शायद बंद हो चुके हैं. हालांकि वापसी होने की उम्मीद एक रूमानी सा ख्याल है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल