1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कुत्ते पानी में फेंक वीडियो यूट्यूब पर डाली

२ सितम्बर २०१०

कुत्ते के छह बच्चे नदी में फेंक दिए जाने पर इंटरनेट की दुनिया में सख्त नाराजगी है. एक लड़की ने काली टोकरी से छह कुत्ते के बच्चे निकाले और इन्हें पानी फेंक दिया और तो और इसका वीडियो बना कर यूट्यूब पर डाल दिया.

https://p.dw.com/p/P2P4
तस्वीर: picture-alliance/dpa

इसके बाद इस वीडियो पर फेसबुक सहित कई चैट फोरम में लोगों ने भारी नाराज़गी जताई और इस लड़की को ढूंढ कर सज़ा देने की अपील की. 44 सेंकड का ये विडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया गया था. जिसमें देखा जा सकता था कि रेड स्वेटशर्ट पहनी एक सुनहरे बालों वाली लड़की ने काले सफेद पपीज को टोकरी से बाहर निकाला और एक एक करके उन्हें पानी में फेंक दिया.

ये विडियो यूट्यूब से हटा लिया गया है. लेकिन इस बीच ये दूसरे वेबसाइट पर देखा जा सकता है. फेसबुक पर इस किशोर लड़की को ढूंढने के लिए रातों रात कई पेज बना दिए गए. एक पेज का नाम है, उस लड़की को ढूंढो जिसने ये पिल्ले पानी में फेंके. इस पेज के 1200 फ्रेन्ड्स बन गए हैं. एक फेसबुक यूजर ने लिखा, "इस लड़की को ढूंढो और उसे जानवरों पर अत्याचार के आधार पर जेल भेज दो." जबकि दूसरे ने लिखा, "उसे भी पानी में फेंक दो."

इंटरनेट फोरम 4चेन ने इस लड़की को धमकी दी है. कुछ लोगों ने उसकी पहचान बोस्निया की निवासी के तौर पर की है. हाल में ये वीडियो इंटरनेट पर देखा गया. हाल ही में ब्रिटेन में भी ऐसा ही विडियो देखा गया जिसमें एक 45 साल की महिला ने बिल्ली को कचरे के डिब्बे में डाल दिया था. इस पर भी लोगों ने गहरी नाराजगी जताई थी. हाल ऐसा हुआ कि इस महिला के विरुद्ध इंटरनेट में हेट कैम्पेन चला दी गई. 15 घंटे बाद बिल्ली मिल गई और उसे बचा भी लिया गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें