1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

किस्मत की तिजोरी वाला परिवार

२९ सितम्बर २०१२

नॉर्वे में एक ऐसा परिवार है, जिसने लॉटरी जीतना अपनी आदत बना ली है. परिवार के दो पुश्तों ने तीन बार जैकपॉट जीता है और उनकी जीत तभी होती है, जब उनके परिवार में नया मेहमान आने वाला होता है.

https://p.dw.com/p/16HTn
तस्वीर: Fotolia/Franz Pfluegl

टोर्ड ओक्सनेस की उम्र महज 19 साल है लेकिन सवा करोड़ क्रोनर के लिए उनका बटुआ छोटा पड़ रहा है. यह रकम उन्होंने राष्ट्रीय लॉटरी की जैकपॉट में जीती है. वह ऐसे परिवार के सदस्य हैं, जो बार बार किस्मत का धनी साबित होता है.

ओक्सनेस से पहले उनकी बहन 26 साल की हेगा जियानेटे ने 2010 में 82 लाख क्रोनर जीते हैं, जबकि पिता लाइफ ने 2008 में इसी लॉटरी से 41 लाख क्रोनर की लॉटरी जीते थे. मजेदार बात है कि हर बार जीत की रकम बढ़ती जा रही है और दूसरी दिलचस्प बात यह है कि तीनों ही बार परिवार में किसी नए मेहमान का आना था. पिछली दो बार हेगा जियानेटे ने जैसे ही अपने बच्चों को जन्म दिया, तभी लॉटरी जीतने की खबर आई. इस बार भी वह गर्भवती हैं.

समाचार एजेंसी एएफपी ने जब इस परिवार से पूछा कि उनकी जीत का राज क्या है, तो उन्होंने कहा, "गर्भवती होना." जियानेटे ने कहा कि उसके तीन भाई और हैं और उन्हें "अभी लॉटरी जीतना है." जियानेटे का कहना है कि उनके भाइयों की राय है कि "मुझे कम से कम 10 बच्चे पैदा करने चाहिए. बच्चे होना हमेशा अच्छा लगता है लेकिन यह हमारे हाथ में नहीं होता. पता नहीं, शायद ऐसा हो जाए..."

हालांकि नॉर्वे के राष्ट्रीय लॉटरी के प्रवक्ता नोर्क टिप्पिंग का कहना है कि पैसे जीतने के लिए परिवार बढ़ाने का तरीका बहुत कारगर साबित नहीं हो सकता. उनका कहना है, "मैंने भी दो बार इसकी कोशिश की, लेकिन मैं कुछ नहीं जीत पाया." उनका कहना है कि यह अद्भुत संयोग है कि एक ही परिवार की तीन बार लॉटरी लग जाए क्योंकि गणित के हिसाब से इसकी संभावना बहुत कम होती है.

ओक्सनेस परिवार दक्षिण पश्चिम नॉर्वे के बर्गेन शहर में रहता है. उनका कहना है कि उनके नंबर हमेशा मशीन चुनती है और वे इसकी वजह से कभी बच्चों के जन्म को प्लान नहीं करते. टोर्ड इस करोड़पति होने के बाद भी टेक्नीशियन का अपना काम जारी रखना चाहते हैं, जबकि उनकी बहन भी पेट्रोल पंप पर काम करते रहना चाहती हैं. फिलहाल वह गर्भवती है और इस वजह से छुट्टी पर है. ताजा ताजा करोड़पति बने टोर्ड ने कहा, "मैं एक दो अपार्टमेंट खरीद लेना चाहता हूं ताकि मेरा भविष्य सुरक्षित हो जाए."

फिलहाल वह थोड़ी शॉपिंग करने के मूड में है. पैसे आने पर अचानक नए कंप्यूटर और चश्मों की जरूरत महसूस होने लगी है. इसके अलावा अपनी बहन को वह रकम भी तो लौटानी है, जो उसने अपने भाई को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए दी थी.

एजेए/एएम (एएफपी)