1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

किसानों की कमाई दोगुनी करेगी सरकार: राष्ट्रपति

२९ जनवरी २०१८

बजट सत्र की शुरुआत पर अपने अभिभाषण ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि केंद्र सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही राष्ट्रपति ने तीन तलाक को मुस्लिम महिलाओं के हित में बताया.

https://p.dw.com/p/2rgPW
Indien Unberührbarer wird Präsident | Ram Nath Kovind
तस्वीर: UNI

बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा "सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है. देश भर में किसानों का बाजार ऑनलाइन जुड़ रहा है और अब तक 36,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के कृषि उत्पाद 'ईनैम' (डिजिटल राष्ट्रीय कृषि बाजार) के जरिए बिक चुके हैं." राष्ट्रपति ने कहा, "यह किसानों की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि इस बार अनाज का 27.5 करोड़ टन से ज्यादा और फलों व सब्जियों का 30 करोड़ टन से ज्यादा रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है."

उन्होंने कहा, "सरकार आम नागरिक के जीवन को आसान बनाने के लिए कार्य कर रही है. तीन तलाक के संबंध में एक विधेयक संसद में प्रस्तुत किया है. मैं आशा करता हूं कि संसद शीघ्र ही इसे कानूनी रूप देगी. तीन तलाक पर कानून बनने के बाद मुस्लिम बहन-बेटियां भी आत्मसम्मान के साथ भयमुक्त जीवन जी सकेंगी." राष्ट्रपति ने कहा कि बेटियों के साथ भेदभाव खत्म करने के लिए सरकार ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना शुरू की थी. इस योजना के सफल परिणामों को देखते हुए अब दायरा 161 जिलों से बढ़ाकर 640 जिलों तक कर दिया गया है. उन्‍होंने कहा कि सरकार ने मातृत्व लाभ अधिनियम में बदलाव करके एक बड़ा कदम उठाया है. महिलाओं को 12 सप्ताह के स्थान पर वेतन सहित, 26 सप्ताह की छुट्टी देने का प्रावधान किया गया है. उन्‍होंने कहा कि ‘जनधन योजना' के तहत अब तक लगभग 31 करोड़ गरीबों के बैंक खाते खोले जा चुके हैं. राष्ट्रपति ने कहा, सरकार ने गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए, विशेषकर स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए, बिना बैंक गारंटी कर्ज देने पर जोर दिया है.

इसके अतिरिक्त राष्ट्रपति ने आंतरिक सुरक्षा समेत तमाम विषयों पर चर्चा की.

अपूर्वा अग्रवाल/आईएएनएस