1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कास्त्रो का क्यूबा

Ashraf, Anwar Jamal२५ फ़रवरी २००८

क्यूबा में 49 साल बाद राष्ट्रपति बदल गया है। लेकिन क्यूबा और कास्त्रो का साथ नहीं छूटा है।

https://p.dw.com/p/DVVX
फ़िडेल से राउल कास्त्रो तक
फ़िडेल से राउल कास्त्रो तकतस्वीर: AP

क्यूबा की संसद ने जब फ़िडेल कास्त्रो के भाई राउल कास्त्रो को राष्ट्रपति के तौर पर चुनने का एलान किया, तो हलकी मुसकान और हाथ उठा कर उन्होंने संसद का अभिवादन किया। राउल साफ़ कर चुके हैं कि क्यूबा फ़िडेल के बताए रास्ते पर ही चलेगा। उन्होंने पद इसी शर्त पर लिया है कि फ़िडेल क्रांति के कमांडर इन चीफ़ बने रहेंगे और अहम फ़ैसलों के लिए उन्हें फ़िडेल से सलाह की अनुमति दी जाएगी। जुलाई, 2006 में फ़िडेल कास्त्रो के ऑपरेशन के बाद राउल क्यूबा के कार्यकारी राष्ट्रपति बने। पिछले मंगलवार को फ़िडेल ने औपचारिक तौर पर राष्ट्रपति पद छोड़ दिया।

76 साल के राउल कास्त्रो का डिप्टी 81 साल के फ़िडेल कास्त्रो के पुराने साथी 78 साल के डॉक्टर ख़ोसे रामोन मचादो को चुना गया है। इसके साथ ही साफ़ हो गया है कि फ़िलहाल क्यूबा में नए जेनेरेशन को जगह नहीं मिलेगी। 56 साल के उभरते हुए नेता कार्लोस लागे को राष्ट्रपति पद तक का उम्मीदवार समझा जाने लगा था लेकिन उन्हें कोई अहम पद नहीं दिया गया।

क्यूबा की अर्थव्यवस्था का हाल बुरा है और राउल के सामने सबसे बड़ी चुनौती इसे पटरी पर लाने की होगी। उन्होंने अर्थव्यवस्था के दरवाज़े खोलने के संकेत दिए हैं लेकिन ये भी कहा है कि ये एक निश्चित दायरे में हो होगा। देखना है कि उनचास साल बाद पहला बदलाव क्यूबा को किस तरफ़ ले जाता है।