1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

काले धन पर ईमेल से राय दे जनता

१६ जून २०११

सरकार चाहती है कि देश की जनता उसे काले धन के मसले पर राय और अपने विचार दे. इस खास उद्धेश्य के लिए भारत सरकार ने एक ई-मेल आईडी भी बनाया है.

https://p.dw.com/p/11b3o
तस्वीर: bilderbox

भारत सरकार ने बुधवार को एक ई-मेल आईडी बनाया है जिसपर जनता कालेधन से जुड़े मुद्दे पर अपने विचार और इनपुट्स दे सकें.

कालेधन की समस्या से निपटने के लिए भारत सरकार ने एक ई-मेल आईडी बनाया है. यह इमेल है bm-feedback@nic.in.

वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, "नेशनल इंफार्मेटिक्स सेंटर के सर्वर पर bm-feedback@nic.in के नाम से ई-मेल बनाया गया है. इस ई-मेल पर आम लोगों से कालेधन की समस्या से निपटने के सुझाव भेजने को कहा गया है. आम जनता अपनी प्रतिक्रिया और सुझाव हमें भेज सकती हैं. जनता हमें ये भी बता सकती हैं कि सजा क्या होनी चाहिए और किस तरह की दंड संहिता होनी चाहिए."

कालेधन की समस्या से निपटने के लिए सरकार पहले ही प्रत्यक्ष कर केन्द्रीय बोर्ड के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र की अध्यक्षता में एक समिति का गठन कर चुकी है. समिति को समस्या से निपटने के लिए नई रणनीति बनाने को कहा गया है. समिति को अगले 6 महीने के भीतर इस संबंध में अपनी रिपोर्ट देनी है. नए ई-मेल पर वित्त मंत्रालय खास नजर रखेगा और इससे प्राप्त होने वाले सुझावों को समिति को भी मुहैया कराएगा.

रिपोर्ट: पीटीआई/आमिर अंसारी

संपादन: आभा एम