1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराध

कार्ति चिदंबरम चेन्नई में गिरफ्तार

२८ फ़रवरी २०१८

सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तार किया. सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें चेन्नई हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया. वह लंदन से लौट रहे थे.

https://p.dw.com/p/2tREI
Logo CBI Central Bureau of Investigation, India
तस्वीर: Central Bureau of Investigation

कार्ति चिंदबरम की गिरफ्तारी बुधवार को चेन्नई एयर पोर्ट पर हुई. सीबीआई ने 15 मई 2017 को आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी, अवैध तरीकों से धन स्वीकार करना, सरकारी कर्मचारियों को प्रभावित करना और आपराधिक कदाचार के आरोपों के तहत कार्ति चिदंबरम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.

आरोप है कि कार्ति ने मुंबई स्थित आईएनएक्स मीडिया से कथित तौर पर 3.5 करोड़ रुपये लेकर उन्हें एफआईपीबी से मंजूरी दिलाने में मदद की थी. उस समय उनके पिता पी चिदंबरम वित्त मंत्री थे.

आईएनएक्स मीडिया का नाम बदलकर अब 9एक्स हो गया है. उस समय पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी इसका संचालन करते थे. दोनों ही शीना बोरा हत्याकांड में आरोपी हैं.

एफआईआर में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम का नाम नहीं है लेकिन आरोप है कि उन्होंने 18 मई, 2007 की एफआईपीबी की एक बैठक में कंपनी (आईएनएक्स मीडिया) में 4.62 करोड़ रुपये के विदेशी निवेश को मंजूरी दी थी.

कांग्रेस ने कार्ति की गिरफ्तारी को राजनीतिक साजिश करार दिया है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, "सरकार द्वारा ध्यान भटकाने की क्लासिक रणनीति, वह रोज नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, द्वारका दास सेठ ज्वेलर्स के रूप में सामने आ रहे अपने भ्रष्ट शासन मॉडल को छुपाना चाहती है."

आईएएनएस