1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कार दुर्घटना में बाल बाल बचे डिएगो माराडोना

१२ जुलाई २०११

अर्जेंटीना के पूर्व स्टार खिलाड़ी डिएगो माराडोना सोमवार को ब्यूनर्स आयर्स के अपने घर के पास एक सड़क हादसे में बाल बाल बच गए हैं. हादसा तब हुआ जब उनकी कार एक बस से जा टकराई. उन्हें बहुत मामूली चोट आई है.

https://p.dw.com/p/11tKJ
तस्वीर: AP

हादसे के बाद उनकी जांच करने वाले डॉक्टर ने स्थानीय टीवी चैनल को बताया कि उन्हें कोई खास चोट नहीं आई है और उनकी कुछ रूटीन जांच की जा रही है. हादसे के वक्त गाड़ी में माराडोना की गर्लफ्रेंड भी उनके साथ थीं. उनकी हालत भी खतरे से बाहर बताई जा रही है. माराडोना और उनकी गर्लफ्रेंड का इलाज करने वाले अस्पताल के निदेशक ऑस्कर सीको ने बताया, "दोनों बिल्कुल ठीक हैं और उन्हें कोई खास चोट नहीं आई है. दोनों खुद चल कर अस्पताल आए ताकि हादसे के बाद की रूटीन जांच की जा सके."

Diego Maradona NO FLASH
तस्वीर: AP

माराडोना को दुनिया के सर्वकालिक बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ियों में गिना जाता है. 50 साल के माराडोना फिलहाल अपनी नई नौकरी पर जाने की तैयारी कर रहे हैं. पिछले साल के फुटबॉल वर्ल्ड कप तक वो अर्जेंटीना के कोच थे. वर्ल्डकप में हार के बाद उन्हें यहां के कोच का पद छोड़ना पड़ा. संयुक्त अरब अमीरात की अल वस्ल ने उन्हें कोच के रूप में नियुक्त किया है और जल्दी ही वो अपनी नई नौकरी पर रवाना होंगे.

पूर्व स्टार खिलाड़ी की मां भी उस वक्त अस्पताल में थी और स्थानीय मीडिया के मुताबिक वो अपनी मां से मिलने ही जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. इसी हफ्ते वो अर्जेंटीना के खिलाड़ी लियोनेल मेसी के समर्थन में आगे आए थे. मेसी उनके साथी खिलाड़ी औऱ कोच सर्जियो बतिस्ता की कोपा अमेरिका में खराब प्रदर्शन के बाद मीडिया और प्रशंसकों के बीच काफी आलोचना हो रही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें