1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

काबुल में मिलिट्री कंपाउड पर आतंकी हमला

२९ जनवरी २०१८

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को बीते कुछ दिनों में आतंकियों ने कई बार निशाना बनाया है. सोमवार सुबह एक हमले में आईएस ने मिलिट्री कंपाउड पर हमला किया. इस हमले में पांच जवानों की मौत और 10 लोग घायल हुए हैं.

https://p.dw.com/p/2rglh
Afghanistan Selbstmordattentat auf Militärbasis in Kabul
तस्वीर: Getty Images/AFP/W. Kohsar

काबुल में सोमवार को बंदूकधारियों ने मिलिट्री कंपाउंड को निशाना बनाया. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दौलत वजीरी ने बताया कि इस हमले में पांच जवानों के शहीद होने और 10 लोगों के घायल होने की खबर है. उन्होंने कहा, "अफगान आर्मी बटालियन पर सुबह के वक्त हमला किया गया. हमलावर हमारी बटालियन को तोड़ना चाहते थे. दो आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया, दो हमलावर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए और एक को पकड़ लिया गया." वजीरी ने कहा, "मुठभेड़ जरूर थम गई लेकिन हमने पांच जानों को गवां दिया." उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने एक रॉकेट, एक ऑटोमैटिक राइफल और आत्मघाती हमले में इस्तेमाल हुए दूसरे सामान ली है.

अधिकारियों के मुताबिक, यह हमला मार्शल फहीम मिलिट्री अकादमी के पास स्थित आर्मी बटालियन पर किया गया था. इस अकादमी में उच्च रैंक अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाती है. सुरक्षा बलों के मुताबिक, बंदूकधारी कड़ी सुरक्षा के चलते अकादमी में नहीं घुस सके.

पिछले साल अक्टूबर में तालिबान के एक आत्मघाती हमलावर ने अफगान सेना का प्रशिक्षण ले रहे 15 ट्रेनी अधिकारियों को अकादमी से घर लौटते वक्त जान से मार दिया था. पिछले कुछ समय में आतंकवादी संगठन तालिबान और आईएस ने अफगान सुरक्षा बलों पर हमलों को बढ़ाया है. जो पहले से ही भ्रष्टाचार और निराशा के माहौल में काम कर रहे हैं.

Afghanistan Selbstmordattentat auf Militärbasis in Kabul
तस्वीर: Getty Images/AFP/W. Kohsar

एक दिन पहले 28 जनवरी को एक तालिबानी आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी एंबुलेंस को शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में उड़ा दिया था. इसमें करीब 103 लोग मारे गए थे और करीब 235 लोग घायल हुए. इसके पहले 20 जनवरी को काबुल के इंटरकॉन्टिनेंटल होटल पर हुए हमले में करीब 25 लोग मारे गए थे. इनमें से अधिकतर विदेशी थे. आईएस ने 24 जनवरी को ब्रिटिश चैरिटी संस्था "सेव द चिल्ड्रन" के दफ्तर पर भी हमला किया था जिसमें पांच लोगों जान चली गई थी और करीब 26 लोग घायल हुए थे.  

इन हमलों को देखते हुए काबुल को हाई अलर्ट पर डाल दिया गया है. साथ ही विदेशियों को दी गई सुरक्षा चेतवानी में कहा गया है कि आईएस आतंकी, सुपरमार्केट, होटल और उन दुकानों को मुख्य तौर पर निशाना बना सकते हैं जहां विदेशी अधिक जाते हैं.

एए/एनआर (एएफपी)