1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कान में बॉलीवुड का गुणगान

२४ अप्रैल २०११

कान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इस साल बॉलीवुड के गुणगान में "बॉलीवुड, द ग्रेटेस्ट लव स्टोरी एवर टोल्ड" नाम की फिल्म दिखाई जाएगी.

https://p.dw.com/p/1134O
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

बॉलीवुड के बारे में बनाई गई यह फिल्म 81 मिनट की है और इसके निर्माता शेखर कपूर और यूटीवी मोशन पिक्चर्स हैं. फिल्म का निर्देशन दिल्ली 6 के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है. फ्रांस में कान फिल्म महोत्सव के आयोजकों ने एक बयान में कहा, "एक मार्मिक और रंग बिरंगा प्रदर्शन जिसमें शेखर कपूर, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और जेफ जिम्बालिस्ट ने सिनेमा के इस रूप का गुणगान किया है जिसने विश्व में भारत की पहचान बनाने में मदद की है और मुंबई को फिल्म इतिहास की राजधानी बनाया."

Flash-Galerie Internationale Filmfestspiele von Cannes 2010 Robin Hood Premiere
जूरी में थे शेखर कपूरतस्वीर: AP

बयान में लिखा है, "हम इससे प्यार करते हैं, हम इससे नफरत करते हैं. हमें यह पारंपरिक लगता हैं, हमें यह मॉडर्न लगता हैं. इसकी सांस लेकर हमें जिंदगी का आभास होता है. कुछ लोगों को लगता है कि यह वह संस्कृति है जिसकी वजह से भारत जुड़ा हुआ है."

दैट्स बॉलीवुड

बयान में कहा गया है कि शेखर कपूर से बातचीत के बाद फिल्म बनाने की बात छिड़ी. पिछले साल शेखर कपूर कान महोत्सव में जूरी सदस्य थे. कपूर ने कहा, कुछ लोगों का मानना है कि यह फिल्में उन दो करोड़ 50 लाख भारतीयों की पहचान है जो भारत के बाहर विदेशों में रहते हैं और जिनके बच्चे भी इन फिल्मों को पसंद करते हैं. कपूर का मानना है, "दैट्स बॉलीवुड."

हालांकि बॉलीवुड को सराहने वाली इस फिल्म के अलावा कोई भारतीय फिल्म इस बार कान महोत्सव में औपचारिक तौर पर नहीं दिखाई जाएगी. श्रीलंका के एक निर्देशक ने भारतीय निर्माताओं के साथ मशरूम नाम की फिल्म बनाई है जो कान में दिखाई जाएगी. पिछले साल निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म उड़ान को कान में दिखाया गया था.

रिपोर्टः पीटीआई/एमजी

संपादनः आभा एम