1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कांग्रेस जो कहेगी, वो करेंगे: शरद पवार

१६ मई २००९

एनसीपी के नेता शरद पवार ने कहा है कि सरकार को लेकर अब कांग्रेस जो तय करेगी, उसे यूपीए के सभी घटक दल मानेंगे. पवार ने यह भी कहा है कि अब कांग्रेस ही तय करेगी कि प्रधानमंत्री कौन होगा.

https://p.dw.com/p/HrWw
सब कुछ कांग्रेस तय करेगी: शरद पवारतस्वीर: UNI

एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि सरकार बनाने के लिए कांग्रेस जो कहेगी यूपीए के बाकी घटक दल वही करेंगे. प्रधानमंत्री कौन होगा इस पर शरद पवार ने कहा कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री पद के लिए भी कांग्रेस के दावे का समर्थन करेगी.

शरद पवार ने कहा कि, ''इन चुनावों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. ऐसे में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस जो भी करेगी, यूपीए के बाकी दल उसे मानेंगे.''

शरद पवार ने कहा है कि प्रधानमंत्री पद के लिए भी अब दावेदार कांग्रेस ही तय करेगी.

इस बीच कांग्रेस की नेता अंबिका सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए कांग्रेस अपने उम्मीदवार का एलान पहले ही कर चुकी है. सोनी ने कहा कि चुनावी रैलियों में सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पद के लिए मनमोहन सिंह के नाम का एलान किया था.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ ओ सिंह