1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कश्मीर में सेना तैनाती की समीक्षा होगी

२५ सितम्बर २०१०

भारतीय गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि कश्मीर में सुरक्षाबलों की तैनाती की समीक्षा की जाएगी. हाल के हिंसक प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षा बलों पर पत्थराव करने के आरोप में गिरफ्तार कश्मीरी युवकों को रिहा किया जाएगा.

https://p.dw.com/p/PMcr
तस्वीर: AP

चिदंबरम ने कहा है कि वार्ताकारों का एक दल नियुक्त किया जाएगा जो कश्मीर मुद्दे पर बातचीत करेगा. शनिवार को सुरक्षा पर केंद्रीय कैबिनेट की समिति की बैठक हुई. बैठक के बाद गृह मंत्री ने कश्मीर मुद्दे पर कुछ घोषणाएं कीं.

हाल ही में 39 सदस्यों का एक सर्वदलीय शिष्टमंडल कश्मीर की यात्रा पर गया था. वहां इन नेताओं ने विभिन्न पक्षों से बातचीत की. चिदंबरम ने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस दल की यात्रा पर विचार किया गया. हालांकि भारत प्रशासित कश्मीर में आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पावर्स एक्ट हटाने की राज्य सरकार की मांग के बारे में इस बैठक में कोई फैसला नहीं हुआ. चिदंबरम ने कहा कि पहले राज्य के एकीकृत कमांड को इस बारे में विचार करना होगा.

कश्मीर में पिछले तीन महीने से ज्यादा समय से हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. इन प्रदर्शनों और उसके बाद पुलिस गोलीबारी में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य सरकार की मांग है कि वहां के शांत इलाकों से आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पावर्स एक्ट को हटा लिया जाए. लेकिन केंद्र में विपक्षी दल बीजेपी समेत कई पार्टियां इससे सहमत नहीं हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें