1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कर्स्टन के लिए सचिन महान रोल मॉडल

११ फ़रवरी २०११

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की तारीफ में फूल लगातार बरस रहे हैं. अब भारतीय टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने कहा है कि वह तेंदुलकर को खेल जगत का महानतम रोल मॉडल मानते हैं. तेंदुलकर के साथ खेलने को सौभाग्य बताया.

https://p.dw.com/p/10FTt
कोच गैरी कर्स्टनतस्वीर: AP

कर्स्टन ने एक समारोह में कहा, "जब मुझे भारतीय टीम की कोचिंग का प्रस्ताव दिया गया तो मैं शुरुआत में थोड़ा नर्वस महसूस कर रहा था. मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता था कि मेरा अनुभव कैसा होगा. मुझे 2007-08 का एडीलेड टूर याद है जब सचिन मेरे पास आए और उन्होंने पूछा कि क्या मैं उन्हें कुछ गेंदें डाल सकता हूं. मैंने 16-17 गज की दूरी से उन्हें बॉल डाली तो सचिन कुछ गेंदों को मिस कर गए. तेंदुलकर ने फिर कहा कि क्या आप थोड़ा और पीछे जाकर मुझे बॉलिंग करा सकते हैं."

Der indische Cricketstar Sachin Tendulkar
तस्वीर: UNI

कर्स्टन बताते हैं कि इसके बाद सचिन के बल्ले से शानदार कवर ड्राइव निकले और यह खुद उनके लिए बड़ा सबक था. तेंदुलकर की प्रतिभा को सलाम करते हुए कर्स्टन ने कहा, "मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि सचिन के साथ मैंने नेट सेशन में हिस्सा लिया है. मैं उनके साथ खेला भी हूं." कर्स्टन मानते हैं कि खेल के प्रति सचिन की दीवानगी और समर्पण ही उन्हें चैंपियन का दर्जा देता है.

कर्स्टन के मुताबिक जब भी सचिन बल्लेबाजी के लिए जाते हैं तो वह बिना किसी अहंकार के बल्लेबाजी करते हैं. सचिन तेंदुलकर से जुड़ी यादों को कर्स्टन ने गौतम भट्टाचार्य की सचिन पर किताब सच के विमोचन के अवसर पर साझा किया. इस समारोह में सचिन तेंदुलकर के अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले भी मौजूद रहे.

द्रविड़ ने मास्टर ब्लास्टर की प्रशंसा में कहा कि वह सचिन को बल्लेबाजी करते देखने से कभी बोर नहीं होते. "सचिन ने कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है." वहीं कुंबले मानते हैं कि सचिन तेंदुलकर सिर्फ भारतीयों के लिए नहीं बल्कि पूरे उपमहाद्वीप में प्रशंसकों के लिए बड़े खिलाड़ी हैं.

"दुनिया में किसी अन्य व्यक्ति की तुलना में तेंदुलकर ने बड़ी संख्या में लोगों की जिंदगी को छुआ है. सचिन की उपलब्धियों को नजदीक से देख पाने का मुझे अवसर मिला और मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं." कुंबले और द्रविड़ ने भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से पहले शुभकामनाएं दी हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: उ भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें