1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कराची एयरपोर्ट पर संदिग्ध की गिरफ़्तारी

१० मई २०१०

पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है. उसके जूतों से बैटरी और इलैक्ट्रिक सर्किट बरामद हुआ है और थाई एयरवेज़ की उड़ान के ज़रिए मस्कट जाने के लिए विमान पकड़ने की कोशिश में था.

https://p.dw.com/p/NJyg
कराचीतस्वीर: AP

पुलिस का कहना है कि संदिग्ध की उम्र 30 साल है और वह पाकिस्तान के ख़ायबर पख़्तूनखावा का रहने वाला है और थाई एयरवेज़ की फ़्लाइट के ज़रिए मस्कट जाने वाला था. एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी मोहम्मद मुनीर ने बताया है कि एक व्यक्ति को तब गिरफ़्तार किया गया जब स्कैनर से गुज़रते समय अलार्म बज उठा.

न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ संदिग्ध के पास से विस्फोटक बरामद नहीं हुए हैं लेकिन मुनीर का कहना है कि जूतों से इलैक्ट्रिक सर्किट का बरामद होना चिंता का विषय है. "फ़लाइट टीजी 507 के ज़रिए वह मस्कट जाने की तैयारी कर रहा था लेकिन जैसे ही मशीन ने अलार्म बजाया हमने उसे पास बुलाकर जांच की. हमने उसके पास से चार बैटरी बरामद की हैं और एक सर्किट भी मिला है. इसमें ऑन और ऑफ़ का स्विच भी लगा है."

सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक़ संदिग्ध के पास से मिले सर्किट दिखाता है कि अगर उसके पास विस्फोटक होता तो उसने विमान को आसानी से उड़ा दिया होता. संदिग्ध ने पुलिस को बताया है कि वह कराची में रहता है लेकिन मस्कट लौटने की सोच रहा था जहां वह एक निर्माण कंपनी में काम करता है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह