1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओसामा बिन लादेन फिल्म पर विवाद

११ अगस्त २०११

आतंकी संगठन अल कायदा के प्रमुख बिन लादेन की हत्या के मिशन पर बनने वाली फिल्म पर सवाल खड़े हो रहे हैं. रिपब्लिकन नेता ने ओबामा प्रशासन पर फिल्म के लिए अहम जानकारी लीक करने का आरोप लगाया है.

https://p.dw.com/p/12F3R
अब लादेन पर फिल्मतस्वीर: DW / AP

अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के एक नेता ने ओबामा सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने ओसामा बिन लादेन के खिलाफ हुए ऑपरेशन पर फिल्म बना रही एक फिल्मकार के साथ गठजोड़ करके देश को खतरे में डाला है. रिपब्लिकन पार्टी के नेता और अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में होमलैंड सिक्यूरिटी की समिति के अध्यक्ष पीटर किंग ने पेंटागन और ऑस्कर विजेता फिल्मकार कैथरीन बिगेलो के साथ हुए करार की जांच की मांग की है.

NO FLASH Haus Osama Bin Laden
तस्वीर: dapd

किंग ने जो खत रक्षा विभाग और अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के महानिदेशक को लिखा है उसके मुताबिक, "मैं इस खत के जरिए संवेदनशील सैन्य अभियान की वर्गीकृत जानकारियों के लीक होने की चिंता जाहिर कर रहा हूं. "

खुफिया जानकारी लीक का सवाल

पेंटागन ने बिगेलो के साथ प्रारंभिक वार्ता की बात को स्वीकार किया है. एंटरटेंमेंट मीडिया ओवरसीस के निदेशक फिल स्ट्रूब कहते हैं, "स्थापित फिल्म निर्माताओं को तकनीकी जानकारी देना व्यावहारिक है."

US-Spezialeinheit Navy Seals
तस्वीर: AP

व्हाइट हाउस ने किंग के आरोपों को "हास्यास्पद" बताते हुए खारिज कर दिया है. उसके मुताबिक अधिकारी सटीकता सुनिश्चित करने के लिए फिल्मकारों और लेखकों से बातचीत करते हैं. व्हाइट हाउस का कहना है कि अधिकारियों ने कोई खुफिया जानकारी नहीं दी

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने पत्रकारों को बताया, " हम वर्गीकृत सूचनाओं के बारे में चर्चा नहीं करते. और मुझे उम्मीद है कि होमलैंड सिक्यूरिटी पर प्रतिनिधि सभा की समिति के पास एक फिल्म के बारे में चर्चा करने के अलावा और कई अहम मुद्दे होंगे."

ओबामा की छवि चमकाएगी फिल्म?

रक्षा विभाग यह जानने के बाद कि फिल्म में सैनिकों को किस तरह से दर्शाया गया है निर्माताओं समेत फिल्मकारों को सैनिक अड्डे , जहाजों और लड़ाकू विमानों में तक पहुंचने की इजाजत देता है. कैथरीन बिगेलो की इराक युद्ध पर आधारित मशहूर फिल्म 'द हर्ट लॉकर' को 2009 में ऑस्कर पुरस्कार दिया गया.

USA Schuldenkrise Lösung Obama lächelt Erleichertung Flash-Galerie
तस्वीर: dapd

कोलंबिया पिक्चर्स ने अमेरिका में फिल्म के वितरण अधिकार पाए हैं. इस फिल्म की शूटिंग इसी साल में शुरू होनी है. बिन लादेन पर आधारित यह फिल्म अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रिलीज होगी. आलोचक यह भी कह रहे हैं कि इस फिल्म के जरिए ओबामा अपनी छवि चमकाने में लगे हैं. इसी साल मई में आतंकी संगठन अल कायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन को अमेरिकी नेवी सील्स ने एक खुफिया मिशन में मार गिराया था.

रिपोर्ट: एएफपी/ आमिर अंसारी

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें