1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओलिम्पिक चैम्पियन वानजिरू ने खुदकुशी की

१७ मई २०११

केन्या के ओलिम्पिक मैराथन चैम्पियन सैन्युएल वानजिरू की मौत हो गई है. वानजिरू अपने घर की पहली मंजिल की बालकनी से नीचे छलांग लगा दी. मौत से पहले उनकी बीवी ने उन्हें दूसरी महिला के साथ बिस्तर में देखा था.

https://p.dw.com/p/11HTT
तस्वीर: AP

क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख जास्फर ओम्बाटी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि वानजिरू की बीवी ट्रिजा न्जेरी ने अपने पति और उनकी गर्लफ्रेंड को रविवार रात अचानक घर पहुंच कर चौंका दिया. उसके बाद वो उन दोनों को कमरे में बंद करके बाहर भाग गईं. ओम्बाटी के मुताबिक, "दुख से भरे सैन्युएल वानजिरू ने मकान की पहली मंजिल से नीचे की ओर छलांग लगा दी और फिर बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें जल्दी से अस्पताल लाया गया और डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे."

24 साल के वानजिरू केन्या के पहले पुरुष थे जिन्होंने 2008 के बीजिंग ओलिम्पिक में मैराथन का गोल्ड मेडल जीता. उन्हें मौजूदा दौर का सबसे मेधावी धावक माना जा रहा था. पूर्व अफ्रीकी देश के लंबी दूरी के धावकों में वो इस वक्त सबसे ऊपर थे. वानजिरू ने लंदन और शिकागो मैराथन में भी जीत हासिल की लेकिन उनका निजी जीवन परेशानियों में घिरा था.

Marathonläufer Sammy Wanjiru in London
तस्वीर: AP

निजी समस्याओं में घिरे

ओम्बाटी ने बताया कि वानजिरू उस महिला के साथ शराब पीने के बाद घर आए. जिस इलाके में उनका घर है वहां के लोगों का कहना है कि वो बहुत ज्यादा शराब पीने लगे थे और निजी समस्याओं के कारण तनाव में जी रहे थे. पिछले साल दिसंबर में वानजिरू पर अपनी बीवी को एक-47 रायफल से मारने की धमकी देने के आरोप लगे. हालांकि बाद में ये आरोप हटा लिए गए क्योंकि उनकी पत्नी ने कहा कि उन दोनों के बीच सुलह हो गई है. वानजिरू को अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में इसी महीने के आखिर में कोर्ट में पेश होना था.

एथलेटिक्स केन्या के महासचिव डेविड ओकेयो ने कहा है कि वानजिरू के मैनेजर उन्हें केन्या से बाहर इलाज के लिए जाने की तैयारी में थे क्योंकि हथियार रखने के आरोप का उन पर बुरा असर हो रहा था.

एथलेटिक्स का बड़ा नुकसान

प्रधानमंत्री रायला उडिंगा ने बयान जारी कर कहा है, "वानजिरू की मौत ना सिर्फ उनके परिवार और दोस्तों के लिए बल्कि केन्या और पूरे एथलेटिक्स जगत के लिए एक बड़ा नुकसान है."

वर्ल्ड मैराथन के रिकॉर्डधारी धावक इथियोपिया के हाइले गेबर्सलासी ने कहा है कि उन्हें ये खबर मिलने के बाद सदमा पहुंचा है. केन्या के उपराष्ट्रपति कालोन्जो म्यस्योका ने देश के खेल संस्थानों से अनुरोध किया है कि वो ऐसे कार्यक्रम तैयार करें कि खिलाड़ी अपने मान सम्मान और संपत्ति को ठीक तरीके से संभाल सकें.

वानजिरू की प्रतिभा पहली बार तब सामने आई जब उन्हें क्रॉस कंट्री दौड़ के लिए चुना गया. इसके बाद वो 2002 में हाईस्कूल की पढ़ाई के लिए जापान गए. 2008 में बीजिंग की भयानक गर्मी को पीछे छोड़ते हुए उन्हेंने दो घंटे छह मिनट और 32 सेकेंड का वक्त लेकर ओलिम्पिक रिकॉर्ड बनाया. इथियोपिया के एक और मशहूर धावक और 5,000 और 10,000 मीटर की मैराथन दौड़ के विश्व चैम्पियन केनेनीसा बेकेले ने कहा है कि जब वानजिरू मैराथन में आए तो उन्होंने सोचा था कि उनके साथ कभी रेस लगाने का मिलेगा. अब ये सपना कभी पूरा नहीं होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ओ सिंह