1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओलंपिक में झंडे का विवाद

२६ जुलाई २०१२

ओलंपिक शुरू होना बाकी है, विवाद शुरू हो चुके हैं. अभी नस्ली टिप्पणी की वजह से ग्रीक ओलंपियन को निकाले जाने का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा कि आयोजकों ने उत्तर कोरिया की फुटबॉल टीम के साथ दक्षिण कोरिया का झंडा लगा दिया.

https://p.dw.com/p/15eoa
तस्वीर: AP

उत्तर और दक्षिण कोरिया के रिश्तों को देखते हुए इस बात को बेहद गंभीरता से लिया गया और महिला टीम की खिलाड़ी मैदान छोड़ कर चली गईं. राजनयिक स्तर पर दक्षिण कोरिया को ब्रिटेन सहित पूरे पश्चिमी देशों का समर्थन हासिल है, जबकि ये उत्तर कोरिया को खतरनाक देश मानते हैं और उसके साथ कूटनीतिक रिश्ते बेहद खराब हैं.

स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में उत्तर कोरिया महिला फुटबॉल टीम को कोलंबिया के साथ खेलना था. लेकिन जिस वक्त टीमों का एलान किया जा रहा था, वहां उत्तर कोरियाई खिलाड़ियों के सामने दक्षिण कोरिया का झंडा लगा दिया गया. खेल शुरू होता, इससे पहले ही कोरियाई खिलाड़ियों ने इसका बहिष्कार कर दिया. वे मैदान छोड़ कर चली गईं और बहुत समझाने बुझाने के बाद ग्राउंड पर लौटीं. इसके बाद उन्होंने कोलंबिया को दो गोल से हरा दिया.

लंदन ओलंपिक आयोजन समिति ने इस मामले की माफी मांगी है. मुख्य कार्यकारी पॉल डाइटन ने कहा, "यह एक सीधी बात है कि हमसे गलती हो गई है. हम माफी मांग चुके हैं और ऐसे कदम उठा रहे हैं कि दोबारा ऐसा न हो. यह एक मानवीय भूल थी, इसलिए हमने माफी मांगी है. हम इस बात का भरोसा दे सकते हैं कि दोबारा ऐसा नहीं होगा."

Nordkorea Frauenfußball
उत्तर कोरिया की नाराज महिला फुटबॉल टीमतस्वीर: Reuters

हालांकि उत्तर कोरिया का गुस्सा कम नहीं हुआ है. मैच जीतने के बाद उनके कोच सिन उईगुन ने कहा, "मैच जीतने से इस बात की भरपाई नहीं हो सकती है. दोनों अलग अलग मामले हैं. हम उम्मीद करते हैं कि दोबारा ऐसा न हो."

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच तकनीकी तौर पर आज भी जंग चल रही है. दोनों देशों के बीच रिश्ते कभी सामान्य नहीं रहे हैं. खास तौर पर इस साल उत्तर कोरिया ने रॉकेट छोड़ने की नाकाम कोशिश की. उस दौरान दक्षिण कोरिया ने आरोप लगाया कि यह रॉकेट नहीं, बल्कि मिसाइल है. उसने पश्चिमी देशों से अपनी सुरक्षा के लिए मदद भी मांगी.

हालांकि बुधवार को सिर्फ यही एक गलती नहीं हुई. इसके अलावा ग्रेट ब्रिटेन की टीम जब मुकाबलों में हिस्सा लेने उतरी, तो उसे इंग्लैंड की टीम बता दिया गया. ग्रेट ब्रिटेन मुख्य रूप से चार देशों का समूह है, जो संयुक्त रूप से ओलंपिक में शामिल होता है. इसमें इंग्लैंड, वेल्स, स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड शामिल हैं.

ओलंपिक का औपचारिक उद्घाटन शुक्रवार को होना है. हालांकि कुछ खेल इससे पहले ही शुरू हो गए हैं. लगभग साढ़े तीन करोड़ यूरो की लागत वाला उद्घाटन समारोह लंदन में होगा.

एजेए/एमजे (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें