1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओबामा ने दी गांधी मंडेला की दुहाई

४ मार्च २०१२

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने न्यू यॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला की दुहाई देते हुए कहा कि दूसरे मौके के बिना वह सच्चा और बड़ा बदलाव नहीं ला सकते.

https://p.dw.com/p/14EjI
तस्वीर: dapd

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने मतदाताओं से दूसरे मौके के लिए वोट मांगते हुए नेल्सन मंडेला और महात्मा गांधी को याद किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका में सच्चे बदलाव का वादा पूरा करने के लिए उन्हें एक और कार्यकाल की जरूरत होगी.

"2008 में जिन बदलावों के लिए हमने लड़ाई शुरू की थी वह उतनी तेजी से नहीं आए हैं जितनी तेजी से हमें इच्छा थी. सच्चा, बड़ा बदलाव लाना हमेशा मुश्किल होता है. दुनिया में, महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला ने जो किया वो मुश्किल था. इसमें समय लगता है. एक कार्यकाल से ज्यादा, एक राष्ट्रपति से ज्यादा और एक अकेले आदमी से भी ज्यादा."

AP Iconic Images Indien Gandhi Nehru
तस्वीर: AP

राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि हाल के साल में अमेरिका ने जिन मुश्किलों का सामना किया है, उससे लगता है कि बदलाव लाना असंभव है. "लेकिन बदलाव उन आम लोगों के विश्वास से आता है जो लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं और जो इस देश को थोड़ा थोड़ा करके हमारे ऊंचे आदर्शों के करीब लाने में लगे हुए हैं." ओबामा ने कहा कि चूंकि वह सारे गुणों वाले परफेक्ट व्यक्ति नहीं हैं इसलिए वह आदर्श राष्ट्रपति भी नहीं हो सकते.

नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए जनता का समर्थन मांगते हुए ओबामा ने कहा कि अमेरिका में बदलाव तभी आ सकता है जब नागरिक उनके साथ काम करन के लिए तैयार हों और देश की मुश्किलें हटाने में मदद करें. "अगर आप मेरे साथ काम करना चाहते हैं और रोड़े हटाना चाहते हैं, गिरने पर फिर खड़े होते हैं और अगर आप अपने दिल में पलती अमेरिका की छवि को सच करना चाहते हैं तो मैं आपसे वादा करता हूं कि बदलाव आएगा."

अमेरिकी चुनावों के लिए मंगलवार का दिन अहम होगा क्योंकि रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए सबसे ज्यादा राज्यों में मत डाले जाएंगे. अभी तक के नतीजों में रिपब्लिकन मिट रॉमनी आगे चल रहे हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः मानसी गोपालकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी