1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओपेल पर जर्मन सरकार की अमेरिका से बातचीत

६ नवम्बर २००९

ओपेल कर्मचारियों के यूरोप में होने वाले प्रदर्शन से पहले जर्मन विदेश मंत्री गीदो वेस्टरवेले ने अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से मुलाकात की. अमेरिकी सरकार ने कहा ये फ़ैसला जीएम का है, हमारी इसमें कोई भूमिका नहीं.

https://p.dw.com/p/KPjU
हिलेरी और वेस्टरवेलेतस्वीर: AP

जर्मनी के विदेश मंत्री गीदो वेस्टरवेले एक ऐसे समय में अमेरिका के दौरे पर हैं, जब जर्मन कार कंपनी ओपेल की बिक्री न करने के फ़ैसले की वजह से अमरीकी कंपनी जनरल मोटर्स के ख़िलाफ़ जर्मनी में बेहद गुस्सा फ़ैला हुआ है. जर्मन विदेश मंत्री ने कहा कि हिलेरी क्लिंटन ने उन्हें कहा है कि जीएम ने यह फ़ैसला खुद लिया है, और इसमें अमेरिकी सरकार की कोई भूमिका नहीं रही है. गीदो वेस्टरवेले ने कहा कि यह उनके लिए एक अच्छी ख़बर है.

इस बीच पता चला है कि जर्मन चांसलर आंगेला मैरकेल ने ओपेल के भविष्य के बारे में एक स्ट्रैटेजिक योजना तैयार करने के मसले पर अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा से टेलीफ़ोन पर बात की है. इस समय जनरल मोटर्स में ओबामा सरकार के 60 प्रतिशत शेयर हैं, और उसे दीवालिया होने से बचाने के लिए सरकार दसियों अरब डालर की मदद कर चुकी है.

इस बीच जनरल मोटर्स के प्रधान फ़्रित्ज़ हेंडरसन ने कहा है कि ओपेल की प्रतिस्पर्धी क्षमता जर्मन सरकार के भी हित में होगी. उनकी राय में दोनों पक्षों के हित समान हैं. आम तौर पर माना जा रहा है कि मैग्ना को ओपेल न बेचे जाने के फ़ैसले के बाद अब कंपनी के भविष्य के सवाल पर जर्मन सरकार का प्रभाव घटेगा.

वृहस्पतिवार को जर्मनी में ओपेल के कारखानों में हड़ताल और प्रदर्शन हुए. शुक्रवार को यूरोप के सभी ओपेल कारखानों में विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जाने वाले हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उज्ज्वल भट्टाचार्य

संपादन: ओ सिंह