1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्कर में तारे ज़मीं पर

२१ सितम्बर २००८

आमिर ख़ान की फ़िल्म 'तारे ज़मीं पर' को भारत की तरफ़ से ऑस्कर में भेजने का फ़ैसला किया गया है. यह दूसरा मौक़ा है, जब आमिर की फ़िल्म ऑस्कर जा रही है. देखना है कि क्या इस बार यह पुरस्कार हासिल कर पाती है.

https://p.dw.com/p/FM3e
आमिर से उम्मीद

आठ साल के बच्चे के अति संवेदनशील फ़िल्म 'तारे ज़मीं पर' को ऑस्कर भेजा जाएगा. आमिर ख़ान के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म को भारत की तरफ़ से ऑस्कर के लिए चुन लिया गया है. फ़िल्म में इशान नाम के एक लड़के की कहानी है, जिसे डिसलेक्सिया है और जिसे जब कोई नहीं समझ पाया तो उसके आर्ट टीचर ने उसे निखारा. आमिर ख़ान ने इस फ़िल्म में टीचर की भूमिका निभाई है, जबकि दर्शील सफ़ारी ने आठ साल के इशान की भूमिका बेहद बेहतरीन ढंग से निभाई है.

Amir Khan Filmszene aus Lagaan Bollywood Indien Filmindustrie
लगान भी जा चुकी है ऑस्कर मेंतस्वीर: AP

फ़िल्म फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष सुनील दर्शन ने बताया कि 'तारे ज़मीं पर' को भारत की तरफ़ से आधिकारिक मंज़ूरी मिल गई है. अमोल गुप्ता की कहानी पर तैयार 'तारे ज़मीं पर' 2007 में रिलीज़ की गई थी और आमिर ख़ान का कहना है कि दुनिया भर में इस फ़िल्म ने 131 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया.

'तारे ज़मीं पर' के अलावा आशुतोष गोवारिकर की 'जोधा अकबर', फ़रहान अख़्तर की 'रॉक ऑन', सुभाष घई की 'ब्लैक ऐंड व्हाइट' और कुछ दूसरी फ़िल्मों पर भी विचार किया गया लेकिन जूरी ने 'तारे ज़मीं पर' को ऑस्कर में भेजने का फ़ैसला किया.

यह दूसरा मौक़ा है, जब आमिर ख़ान की किसी फ़िल्म को ऑस्कर में भेजा गया है. इससे पहले 2001 में उनकी फ़िल्म 'लगान' भी ऑस्कर में गई थी और आख़िरी चरण तक पहुंच कर उसने इतिहास भी बनाया था लेकिन पुरस्कार जीतने में नाकाम रही थी. ऑस्कर पुरस्कारों का एलान 22 फ़रवरी, 2009 को किया जाएगा और देखना है कि क्या आमिर ख़ान की यह फ़िल्म भारत के लिए तारे ज़मीं पर ला पाएगी.