1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्कर पुरस्कार या अभिशाप

१९ मार्च २०१०

रेड कारपेट पर इनके पांव रखते ही फ़ैन्स सुध बुध खो देते हैं, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ डिज़ाइनर इनको सजाते संवारते हैं, ईनाम जीतने पर ये एक मार्मिक भाषण देती हैं और घर लौटती हैं दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ऑस्कर के साथ

https://p.dw.com/p/MXNf
ऑस्कर मिला, शादी टुटीतस्वीर: AP

इन्हें देखकर कोई भी कहेगा, लाइफ़ हो तो ऐसी. लेकिन दुनिया जीतने के बाद इनके जीवन का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण रिश्ता इनके हाथों से छूट जाता है. क्या ये सच में ऑस्कर का शाप है.

2010 की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री सैंड्रा बुलक और 2009 की विजेता केट विंस्लेट का नाम भी इस हफ़्ते उन सुंदरियों की लिस्ट में जुड़ गया जिनका पुरस्कार जीतने के तुरंत बाद तलाक हुआ है. सांद्रा की पांच साल की शादी उस समय टूट गयी जब उनके बाइकर पति जेस्सी जेम्स पर एक टैटू मॉडल से रिश्ता रखने का आरोप लगा. हालांकि उन्होंने बाद में इसके लिए माफ़ी भी मांगी लेकिन ये माफ़ी उनका रिश्ता नहीं बचा सकी. उधर केट विंस्लेट के टूटे रिश्ते का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. हॉलीवुड में ये ट्रेंड नया नहीं है. 2001 की ऑस्कर विजेता जुलिया रॉबर्ट्स, 2002 में हैली बैरी, 2005 में हिलरी स्वांक और 2006 में रीस विदरस्पून के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था.

Flash-Galerie Liebesfilme
केट विंस्लेटतस्वीर: AP

दि एनवलप डॉट कॉम के टॉम ओ नील को लगता है कि इस अवॉर्ड को जीतने के बाद मिली शौहरत इनके सिर चढ़के बोलने लगती है और फिर ये बन जाती हैं इमपॉसिबल दीवा...साथ ही नील एक संभावना इसे भी मानते हैं कि इनके पति अपनी पत्नियों की इतनी बड़ी क़ामयाबी बर्दाश्त नहीं कर पाते और आख़िरकार रिश्ता ख़त्म कर देते हैं.

Flash-Galerie Liebesfilme
जुलिया रॉबर्ट्स,तस्वीर: AP

हालांकि न्यूयॉर्क के वक़ील पॉल टैल्बर्ट इसे ऑस्कर का शाप नहीं मानते.. उनका मानना है कि रिश्तों में बढ़ती दूरियों का कारण है कि सिलेब्रिटी कपल्स लंबे समय तक एक दूसरे से दूर रहते हैं और इसी कारण धीरे धीरे उनके जीवन में एक दूसरे की अहमियत कम होने लगती है. साथ ही टैल्बर्ट का मानना है कि फ़िल्मी दुनिया में रह कर शादियां बचाना और मुश्किल हो जाता है क्योंकि एक सुंदर टैलेंटेड अभिनेत्री के इर्द गिर्द कई हैंडसम हीरो रहते हैं. दिन रात उनके साथ शूट करना, रोमांटिक सीन और गाने करना और साथ में अपने परिवार से दूरी. यही कारण है कि इनकी दुनिया में 50 प्रतिशत से भी ज़्यादा शादियां तलाक में तब्दील हो जाती हैं.

तो क्या ये आस्कर कर्स ना होकर हॉलीवुड कर्स है..?

रिपोर्ट: एजेंसियां/तनुश्री सचदेव

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य