1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एसपीडी मैर्केल के साथ गठबंधन वार्ता के लिए तैयार

१२ जनवरी २०१८

जर्मनी में चांसलर अंगेला मैर्केल की सीडीयू पार्टी और एसपीडी के बीच महागठबंधन सरकार बनाने की बातचीत का रास्ता साफ हो गया है. हालांकि बातचीत का अंतिम फैसला एसपीडी पार्टी कांग्रेस करेगी.

https://p.dw.com/p/2qkLv
Deutschland PK Sondierungsgespräche in Berlin Merkel Seehofer und Schulz
तस्वीर: Reuters/F. Bensch

गठबंधन वार्ता शुरू करने पर हुई प्रारंभिक बातचीत की सफलता के बाद चांसलर अंगेला मैर्केल ने कहा उनकी नई सरकार यूरोप की नई शुरुआत के लिए काम करेगी. चौबीस घंटे चली पिछली बातचीत के बाद चांसलर ने कहा, "दुनिया हमारा इंतजार नहीं कर रही, हमें यूरोप में नई शुरुआत की जरूरत है. उन्होंने कहा, "यूरोप के लिए नई शुरुआत जर्मनी के लिए भी नई शुरुआत है."

हालांकि मैर्केल की सीडीयू पार्टी के बहुत से नेता फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों के यूरोपीय संघ के व्यापक सुधारों के प्रस्ताव के खिलाफ हैं, मैर्केल ने उम्मीद जताई है कि ईयू के सामने उपस्थित चुनौतियों के निबटारे के लिए वे समझौता करेंगे. गठबंधन वार्ता के लिए तैयार सूची में फ्रांस के साथ निकट सहयोग, यूरोजोन में टिकाऊ सुधार शामिल है ताकि यूरो वैश्विक संकटों का सामना कर सके.

आप्रवासन और टैक्स से संबंधित मामलों पर मतभेदों को दूर करने के बाद मैर्केल ने कहा कि उन्हें उम्मीद कि पार्टियां स्थाई सरकार बनाने के लिए समझौता कर सकती हैं.

Frank-Walter Steinmeier und Angela Merkel Schloss Bellevue
राष्ट्रपति श्टाइनमायर ने डाला बातचीत के लिए दबावतस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M.Sohn

एसपीडी नेता मार्टिन शुल्त्स ने कहा कि उनकी पार्टी के वार्ताकारों ने एकमत से फैसला किया है कि वे पार्टी सदस्यों को सीडीयू सीएसयू के साथ तैयार गठबंधन समझौते के मसौदे और सरकार बनाने की बातचीत शुरू करने का समर्थन करने को कहेंगे. शुल्त्स ने कहा, "मैं समझता हूं कि हमने अच्छे नतीजे हासिल किए हैं.

शुल्त्स ने चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद फौरन सरकार से बाहर निकलने की बात कही थी और उन्हें इस फैसले पर व्यापक समर्थन मिला था. अब उनके लिए पार्टी सदस्यों को यह समझाना कठिन हो सकता है कि उनकी पार्टी को चांसलर मैर्केल को फिर से सरकार बनाने में क्यों सहयोग करना चाहिए.

21 जनवरी को होने वाली पार्टी कांफ्रेंस में औपचारिक गठबंधन वार्ता शुरू करने पर फैसला होगा. एसपीडी की युवा शाखा मैर्केल के साथ गठबंधन का पुरजोर विरोध कर रही है और पार्टी के विपक्ष में रहने की मांग कर रही है.

एमजे/एनआर (डीपीए, एएफपी)