1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एशियाड के तर्ज पर यूरोपीय खेल

८ दिसम्बर २०१२

पैनअमेरिकी, एशियाई और अफ्रीकी खेल तो पहले से ही जमे हुए हैं यूरोप की ओलंपिक कमेटियां भी इन्हीं की तर्ज पर खेलों का महोत्सव करने की तैयारी में जुटी हैं. यूरोपीय खेलों का विचार कोई 20 साल पहले जन्मा था.

https://p.dw.com/p/16yQQ
तस्वीर: AP

एशियन गेम्स, पैनअमेरिकी खेल और अफ्रीकी खेल तो पहले से ही जमे हैं यूरोप की ओलंपिक कमेटियां भी इन्हीं की तर्ज पर खेलों का महोत्सव करने की तैयारी में जुटी हैं. यूरोपीय खेलों का विचार कोई 20 साल पहले जन्मा था.

रोम में यूरोपीय ओलंपिक कमेटियों की आज बैठक हो रही है जिसमें फैसला हो जाएगा कि इस महोत्सव की शुरुआत कब हो. ओलंपिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो अजरबैजान का बाकू शहर मई 2015 में पहले यूरोपीय खेलों की मेजबानी करेगा. हालांकि इसका विरोध करने वाले भी हैं. खास तौर से यूरोपीय एथलेटिक्स एसोसिएशन ही यूरोपीय खेलों में शामिल होने के सख्त खिलाफ है. 41वें यूरोपीय ओलंपिक कमेटियों की आम सभा में शामिल होने 400 से ज्यादा प्रतिनिधि आ रहे हैं. यूरोपीय ओलंपिक कमेटियों के अध्यक्ष पैट्रिक हिके ने इसी हफ्ते अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटियों के कार्यकारी बोर्ड की बैठक के दौरान बताया कि उन्हें उम्मीद है कि बाकू अपनी दावेदारी शानदार तरीके से रखेगा.

अजरबैजान की राजधानी ने निजी खर्चे से खेलों का वादा किया है जिनसे इस बात की भी परीक्षा हो जाएगी कि यूरोपीय खेलों के लिए व्यस्त खेल कैलेंडर में से समय निकल पाएगा या नहीं. इस मामले में ईओसी के पास खोने के लिए कुछ नहीं लेकिन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष याक रोगे इस मामले में सजग हैं और पहले से कोई धारणा नहीं बनाना चाहते हैं.

Tatjana Pinto
तस्वीर: REUTERS

रोगे ने कहा, "मैं ईओसी का अध्यक्ष रहा हूं और हमने कोई 15 साल पहले एक सर्वे कराया था ये जानने के लिए कि यूरोप में ऐसे खेल आयोजन की जगह बन पाएगी या नहीं. 1990 के दशक के मध्य में हम एक नतीजे पर पहुंचे कि खेल कैलेंडर में अभी पर्याप्त जगह है और खास तौर से बहुत सारे मुकाबलों के बाद भी यूरोप में इसकी जगह बन जाएगा." हालांकि उन्होंने यह माना कि कुछ लोग इसके पक्ष में हैं जबकि बहुत से लोग नहीं.

कुछ खेल संघों ने ऐसा लगता है कि अपना मन बदला है और अब यूरोपीय खेलों को लेकर इस बात पर सहमति बन रही है लेकिन इसमें ओलंपिक के 28 खेलों की बजाय केवल 15 खेलों को ही शामिल किया जाएगा.

भारत की नई दिल्ली में पहला एशियाड खेल 1951 में शुरू हआ. उसी साल पैनअमेरिकी खेल भी शुरू हुए. इनके 16 महोत्सव हो चुके हैं. उधर अफ्रीकी खेलों ने 1965 में शुरू होने के बाद अब तक 10 महोत्सव किए हैं. प्रमुख खेलों के बारे में यह यह प्रभावशाली खेल संघों पर ही निर्भर करेगा. उधर यूरोपीय एथलेटिक्स एसोसिएशन पहले ही अपने खिलाड़ियों के इसमें शामिल होने के खिलाफ हो चुका है.

एथलेटिक्स ओलंपिक या इस तरह के खेलों की जान होते हैं और इस साल के लंदन ओलंपिक ने तो इस धारणा को और मजबूत किया है. जर्मन एथलेटिक्स फेडरेशन से जुड़े क्लेमेंस प्रोकॉप ने कहा है, "बिना एथलेटिक्स के तो यूरोपीय खेल महज तमाशा बन कर रह जाएंगे."

जर्मन ओलंपिक कमेटी के महानिदेशक मिषाएल फेस्पर ने इस बारे में कहा, "हमारे (खेल) संघों ने अपनी आशंकाएं जताई हैं लेकिन यूरोपीय खेलों के बारे में सोचना उचित है आखिरकार दूसरे महाद्वीपों में भी सफल खेल आयोजन हो रहे हैं."

एनआर/ (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें