1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

एशिया और भारत पर डीडब्ल्यू का फोकस

२९ जनवरी २०१९

28 जनवरी से डॉयचे वेले के अंग्रेजी कार्यक्रमों में एशिया और अफ्रीका पर विशेष ध्यान होगा. डीडब्ल्यू ने लॉन्च किए दोनों महाद्वीपों के लिए नए कार्यक्रम.

https://p.dw.com/p/3CNRH
DW EcoIndia Show #10
तस्वीर: DW

ब्रेकिंग न्यूज हो या फिर बिजनेस की दुनिया की पेचीदगियां, बात कला और संस्कृति की हो या फिर प्रकृति और उसके विज्ञान की, डॉयचे वेले इन सभी क्षेत्रों में एशिया और अफ्रीका को केंद्र में लाने जा रहा है. जनवरी के अंत से डीडब्ल्यू की अंग्रेजी की पेशकश में कई नए कार्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं जिनमें एशिया और अफ्रीका की अनकही कहानियां बयान की जाएंगी.

डीडब्ल्यू न्यूज के रिचर्ड वॉकर ने इस बारे में कहा, "मैं डीडब्ल्यू न्यूज अफ्रीका और डीडब्ल्यू न्यूज एशिया को लेकर बहुत उत्साहित हूं. ये सिर्फ टीवी शो नहीं हैं, उससे बहुत बढ़ कर हैं. ये हमारे लिए एक जरिया हैं इन अहम महाद्वीपों के दर्शकों और डिजिटल यूजर्स के उतने करीब जाने का, जितना हम कभी भी नहीं जा सके हैं. इन शोज के माध्यम से नए अंदाज में वो कहानियां कही जाएंगी जो मायने रखती हैं और डीडब्ल्यू की विश्वसनीय पत्रकारिता के मूल्यों के अनुसार ही समाचार दिखाए जाएंगे."

DW Nachrichten TV | Biresh Banerjee
न्यूज एशिया के मेजबान बीरेश बनर्जीतस्वीर: DW

डीडब्ल्यू न्यूज एशिया की मेजबानी करेंगे भारत के बीरेश बनर्जी और मेलिसा चैन. मेलिसा इससे पहले द न्यूयॉर्क टाइम्स के साथ जुड़ी रही हैं. वहीं बीरेश बनर्जी भारत के जानेमाने टीवी टुडे नेटवर्क, न्यूज एक्स और द पायनियर के साथ काम कर चुके हैं. एशिया और अफ्रीका से समाचारों के साथ साथ वहां के आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरण से जुड़े मुद्दे भी केंद्र में रहेंगे. डीडब्ल्यू ने बिजनेस एशिया और न्यू अफ्रीका नाम से नए कार्यक्रम शुरू किए हैं.

Eco India, Sannuta Raghu, Moderatorin
इको इंडिया की मेजबान सनूटा रघु तस्वीर: Scroll.in

इसी के साथ ही भारत से प्रकृति और पर्यावरण के बारे में जानकारी लाता खास शो इको इंडिया भी शुरू किया गया है. इसे भारत में डॉयचे वेले के पार्टनर स्क्रॉल के साथ प्रोड्यूस किया जा रहा है. इको इंडिया की मेजबानी मुंबई की सनूटा रघु कर रही हैं. कला और संस्कृति की रिपोर्ट्स के साथ सोमवार से शुक्रवार "आर्ट्स एंड कल्चर" और वीकेंड पर "यूरोमैक्स" का प्रसारण होगा.

DW News Asia with Biresh Banerjee - December 1, 2023